Advertisement

यूपीः 21 मार्च को SP के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक, अखिलेश करेंगे संबोधित

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की 21 मार्च को लखनऊ के पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • यूपी चुनाव में सपा गठबंधन को मिली हैं 125 सीटें
  • लखनऊ के सपा कार्यालय में होगी विधायकों की बैठक

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 273 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने सत्ता में वापसी कर ली है. समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है. यूपी की चुनावी हार के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक्टिव मोड में आते दिख रहे हैं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है. अखिलेश यादव ने 21 मार्च को 11 बजे से सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बुलाई है. अखिलेश यादव की ओर से सभी नवनिर्वाचित विधायकों से नीयत तिथि और समय पर विधायक दल की बैठक के लिए लखनऊ स्थित सपा के दफ्तर पहुंचने के लिए कहा है.

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यूपी के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जनादेश स्वीकार किया था और कहा था कि जनता ने हमारी सीटें ढाई गुना बढ़ा दी हैं. उन्होंने जनादेश को स्वीकार करते हुए जनता का आभार जताया था. अब अखिलेश यादव ने विधायक दल की बैठक भी बुला ली है.

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने वोटों की गिनती से पहले ईवीएम को लेकर हल्ला बोल दिया था. अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव को लोकतंत्र की अंतिम लड़ाई बताते हुए ईवीएम की निगरानी करने का आह्वान सपा कार्यकर्ताओं से किया था. अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement