Advertisement

'भारी मतों से डिंपल को ही जिताएगा मैनपुरी', आजतक से खास बातचीत में बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव

सपा नेता डिंपल यादव ने आज मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया. ये सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है और यहां 5 दिसंबर को मतदान होना है. इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश ने आजतक से खास बातचीत की.

नामांकन से पहले नेताजी से आशीर्वाद लेने पहुंचे अखिलेश और डिंपल (फोटो- अखिलेश यादव/Twitter) नामांकन से पहले नेताजी से आशीर्वाद लेने पहुंचे अखिलेश और डिंपल (फोटो- अखिलेश यादव/Twitter)
समर्थ श्रीवास्तव
  • मैनपुरी,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ने आज मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. सपा ने इस सीट से डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. इस दौरान आजतक से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कह कि यह चुनाव मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि है. साथ ही अखिलेश ने भरोसा जताया कि मैनपुरी भारी मतों से डिंपल को जिताएगा.

Advertisement

आजतक से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने यहां जो काम किया वह आज भी दिखता है. हमारी ओर से लगातार चुनाव प्रचार चलता रहेगा. डिंपल ने बहुत चुनाव लड़े हैं, वह आराम से चुनाव लड़ लेंगी. बता दें कि डिंपल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी हैं. 

नामांकन दाखिल करने से पहले किया नेताजी को याद

बता दें कि मैनपुरी सीट से सांसद और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. इस सीट की उम्मीदवार मुलायम की पुत्रबधु डिंपल यादव ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले नेता जी को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्होंने ट्वीट किया कि नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं. नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा.

Advertisement

अखिलेश ने किया जीत का दावा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा मैनपुरी उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी के रूप में दरअसल नेताजी की समाजवादी आस्थाओं का ही नामांकन हो रहा है. जिस प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों के लोगों और जनमानस ने सैफई आकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है, उसका सच्चा परिणाम ये होगा कि सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी.

5 दिसंबर को होगा चुनाव

बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है और 17 नवंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.

10 अक्टूबर को हुआ मुलायम सिंह का निधन

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति में बड़ा नाम थे और समाजवादी पार्टी के संस्थापक भी थे. वे लगातार तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और भारत के रक्षा मंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया था. वे लंबे समय तक सांसद रहे और लोकसभा में मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्हें अक्सर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नेताजी कहकर संबोधित करते थे. 2 अक्टूबर 2022 को मुलायम सिंह यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement