Advertisement

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' फॉर्मूले का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, बोले- हम चुनाव के लिए तैयार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  'एक राष्ट्र, एक चुनाव' फॉर्मूले का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि हम जल्द चुनाव के लिए तैयार हैं. लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने ये बातें कहीं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दीपक कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  'एक राष्ट्र, एक चुनाव' फॉर्मूले का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि हम जल्द चुनाव के लिए तैयार हैं. लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने ये बातें कहीं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैराना की नवनिर्वाचित सांसद तब्बसुम और नूरपुर के विधायक नईमुल हसन भी मौजूद थे. दोनों नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए अखिलेश ने कहा कि इस उपचुनाव में जनता ने 2019 के लिए बड़ा संदेश दिया है. ये जनता के विश्वास की जीत है. अब सत्ता में बैठे लोगों को सोचना होगा कि किसान और गरीबों का जीवन कितना बेहतर हुआ है.

Advertisement

कैरान और नूरपुर उपचुनाव बेहद अहम

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कैराना और नूरपुर उपचुनाव बहुत ही अहम थे. इसमें जनता, किसान और गरीबों के फैसले ने सामाजिकता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया है. उन्होंने आगे कहा कि किसान जो मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा परेशान है, उसने संगठित होकर भाजपा को जवाब दिया है.

हमारी योजना पर काम कर रही यूपी सरकार

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा यूपी सरकार हमारी योजना पर ही काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार उन्ही लोगों से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनवा रही है जिनसे हमने बनवाया. पूर्व सीएम ने बताया कि हमने 19 महीने में एक्सप्रेस वे बनाया लेकिन इनका तो समय फाइलों में निकल गया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो मुज़फ्फरनगर, शामली और पश्चिम यूपी के लिए एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement