Advertisement

बिहार से आया BJP भगाओ का नारा, नीतीश कुमार एक अनुभवी नेता: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को घर-घर तिरंगा लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बिहार में गठबंधन टूटने पर नीतीश कुमार की तारीफ की. वहीं उन्होंने अयोध्या में अवैध प्लॉटिंग के मामले में बीजेपी नेताओं के शामिल होने का आरोप भी लगाया.

अखिलेश यादव ने श्रीकांत त्यागी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा अखिलेश यादव ने श्रीकांत त्यागी को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा
समर्थ श्रीवास्तव
  • कनौज,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर-घर तिरंगा लगाने के निर्देश दिए हैं. वहीं उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने पर भी सहमति जताई और कहा कि नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने आज 9 अगस्त को घर-घर तिरंगा लगाने को कहा है. ऐसा पहली बार नहीं है, हम हमेशा घर-घर में झंडे लगते आए हैं. लेकिन बीजेपी इसे पॉलिटिकल एजेंडा बना रही थी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सपा ने तय किया है कि अपने घरों पर राष्ट्र का झंडा लगाए. बीजेपी इसे नकल इसलिए बता रही है क्योंकि आरएसएस ने कभी भारत का झंडा नहीं लगाया है. आजादी में उनकी भूमिका नहीं हैं.अपनी शर्म छिपाने के लिए, मुद्दों से भटकाने के लिए अब वे (बीजेपी) घर-घर तिरंगा अभियान लेकर आए हैं.

बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा आया: अखिलेश

वहीं बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने पर उन्होंने कहा कि ये अच्छी शुरुआत है. बिहार से बीजेपी भगाओ का नारा आया है. अन्य प्रदेशों से भी ऐसा ही होगा. गठबंधन का मिल जुलकर कोई निर्णय लेंगे. नीतीश कुमार अनुभवी नेता हैं और वह चीजों को समझते हैं.

'श्रीकांत त्यागी को सरकार बचा रही थी'

नोएडा के 'गालीबाज' कथित नेता श्रीकांत त्यागी पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता श्रीकांत त्यागी को सरकार बचा रही थी. त्यागी पर सवाल ये है कि महिला के साथ व्यवहार ऐसा किया. बीजेपी का असली चेहरा यही है. सांसद, मंत्री, सीएम दफ्तर तक उसके संबध थे.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि साल 2024 के चुनावों को लेकर बीजेपी तिरंगा भुला देगी और हिंदू-मुस्लिम पर आ जायेगी. बीजेपी ने अंग्रेजों से सीखा है, तोड़ो और राज करो. बिहार ने उन्हें सबक सिखा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement