Advertisement

यूपी: योगी सरकार की ठोको-नीति आंतरिक कलह का कारण बनी- अखिलेश

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि विधानसभा का ये सत्र कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. सरकार को कोरोना, बेकारी-बेरोज़गारी, जातीय उत्पीड़न व बदहाल क़ानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष के साथ अपने लोगों के सवालों का भी जवाब देना होगा.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

  • योगी सरकार में बेकारी और बेरोजगारी पर सवाल
  • 'क़ानून-व्यवस्था पर सरकार को देना होगा जवाब'

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज गुरुवार से शुरू हो रहा है. कोरोना को देखते हुए कई खास प्रबंध किए गए हैं. दूसरी ओर विपक्ष ने भी एक साथ कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है. इसका संकेत गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में दिया. अखिलेश ने कहा कि सरकार को कोरोना से लेकर बेकारी और बेरोजगारी तक के मुद्दे पर जवाब देना होगा.

Advertisement

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ''उप्र विधानसभा का ये सत्र कई मायनों में ऐतिहासिक होगा. सरकार को कोरोना, बेकारी-बेरोज़गारी, जातीय उत्पीड़न व बदहाल क़ानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष के साथ अपने लोगों के सवालों का भी जवाब देना होगा. भाजपा सरकार की ठोको-नीति सुलह के स्थान पर ‘आंतरिक कलह’ का कारण बन गई है.''

अखिलेश यादव यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को अक्सर घेरते रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि भाजपा के अपने सांसद-विधायक क़ानून-व्यवस्था को लेकर ख़ुद की ही सरकार के शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, उधर अपराध नहीं रुक रहे हैं. फ़िरोज़ाबाद से व्यापारी समाज के एक व्यक्ति को ज़िंदा जलाने की दुखद ख़बर आई है. लगता है प्रदेश की लगाम गलत लोगों के हाथ में चली गई है.

Advertisement

इसी के साथ उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में कोरोना के विस्तार और प्रकोप को देखते हुए विधानसभा सत्र से पहले सभी जनप्रतिनिधियों के लिए कोरोना से बचाव के समुचित प्रबंध किए जाएं. अब जब गुरुवार को मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है तो सरकार ने इसके लिए कई इंतजाम किए हैं. सदन के अंदर विधायकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. समय-समय पर सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था है. साथ ही 65 साल से ऊपर के विधायकों को घर से काम करने की बात कही गई है. ऐसे विधायक वर्चुअल तौर पर कार्यवाही में हिस्सा ले सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement