Advertisement

लखनऊः आजम खान से मेदांता में मिले अखिलेश यादव, मेडिकल डायरेक्टर बोले- वार्ड में जाने की नहीं थी अनुमति

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के स्वास्थ्य का जायजा लिया. वह लगभग 30 मिनट तक मेदांता अस्पताल में ही रुके.

आजम खान से अस्पताल में मिले अखिलेश यादव (फाइल फोटो) आजम खान से अस्पताल में मिले अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 30 मिनट तक अस्पताल में रुके अखिलेश
  • सांसद आजम खान से मिलने पहुंचे सपा प्रमुख
  • 12 मई को मेदांता में भर्ती हुए थे आजम खान

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज शुक्रवार को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने रामपुर से सांसद और पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के स्वास्थ्य का जायजा लिया. वह लगभग 30 मिनट तक अस्पताल में ही रुके. मेदांता के मेडिकल निदेशक राकेश कपूर ने आजतक से बातचीत के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि हालांकि कोविड की वजह से उन्हें वार्ड में जाने की अनुमति नहीं थी.

Advertisement

बता दें कि 12 मई को उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉ. राकेश कपूर ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि आजम खान के लिए आने वाले 72 घंटे थोड़ा क्रिटिकल रहेंगे. अगर इसी में सुधार हो जाता है, तो उनके लिए अच्छा रहेगा. डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान और उनके बेटे को 9 मई को मेदांता अस्पताल में सीतापुर जेल से लाकर भर्ती कराया गया था. उनका बेटा स्वस्थ है. 

वीडियो के माध्यम से डॉ. कपूर ने बताया कि जब आजम खान भर्ती हुए थे तब उनको 4 से 5 लीटर ऑक्सीजन की प्रति घंटे जरूरत पड़ रही थी. उनके बाई लेटरल लंग्स में कोविड निमोनिया पाया गया था. दो दिन में जब उनकी सीवियरिटी और डिजीज बढ़ी तो उनकी ऑक्सिजन रिक्वायरमेंट भी बढ़ गई थी, जिसके कारण उनको कोविड वार्ड के आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा और डॉक्टर की कड़ी निगरानी में रखा गया.

Advertisement

देश में 3.43 लाख नए केस

इस बीच देश में एक दिन में 3,43,144 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,40,46,809 हो गए हैं जबकि 4,000 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,62,317 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 37,04,893 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है.

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 83.50 परसेंट हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 2,00,79,599 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है.

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement