
ग्रेटर नोएडा के अखलाक हत्याकांड में जल्द ही फैसला आने की उम्मीद है. इस मामले में 12 आरोपियों पर गौतमबुद्ध नगर जिला अदालत में आरोप तय कर दिए हैं. आज इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह और मृतक अखलाक की बेटी शाइस्ता जिला अदालत में अपने बयान दर्ज कराएगी.
बताया जा रहा है कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच शाइस्ता को बयान दर्ज कराने के लिए उसकी ससुराल से अदालत लेकर आएगी. बिसाहडा कांड 28 सितंबर 2015 को हुआ था जब गोवंश के मांस रखने के आरोप में अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था.
6 साल पुराने इस मुकदमे की सुनवाई गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायालय की फास्ट ट्रैक कोर्ट कर रही है. पिछले 4 साल में आरोपियों पर आरोप तय किए गए. 19 लोगों के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले से जुड़े दो आरोपियों की पहले ही मौत हो चुकी है.
इस केस में 24 दिसंबर 2015 को नोएडा पुलिस ने हत्याकांड के 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. 31 जुलाई 2017 को मुख्य आरोपी विशाल राणा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. 12 फरवरी 2021 को जिला न्यायालय ने सभी 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं.
इससे पहले बीते 22 मार्च को बिसहाड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आया था. यहां बीते सोमवार को बीजेपी नेताओं का जमकर विरोध हुआ था. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करना था लेकिन मोहित बेनीवाल जब गांव पहुंचे तो लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी.