Advertisement

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में दहेज के लिए महिला को दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दहेज की मांग न पूरी होने पर एक महिला को तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है. अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को उसके शौहर ने इसलिए तीन तलाक बोल कर घर से निकाल दिया क्योंकि उसने उसके मनमाफिक दहेज नहीं दिया था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

  • महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने छेड़खानी भी की
  • जेठ समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
  • लड़की के घर वालों ने मामले में 5 लाख रुपये का दहेज भी दिया था

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दहेज की मांग न पूरी होने पर एक महिला को तीन तलाक देने का मामला दर्ज किया गया है. अलीगढ़ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को उसके शौहर ने इसलिए तीन तलाक बोल कर घर से निकाल दिया क्योंकि उसने उसके मनमाफिक दहेज नहीं दिया था. महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने छेड़खानी भी की जिसकी शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में की.

Advertisement

महिला की शिकायत पर पति और जेठ समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह महिला हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी के पास शिकायत कराने पहुंची थी. महिला का 6 महीने पहले ही निकाह हुआ था. ससुराल वालों ने इस मामले में 5 लाख रुपये का दहेज भी दिया था.

बावजूद इसके परिवार की ओर से बार-बार दहेज की मांग की जा रही थी जिसके चलते महिला में विरोध किया तो उसे तीन तलाक दे दिया गया और उसके साथ अभद्रता की गई. बाद में महिला का आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी भी की गई.

बता दें पिछले हफ्ते देहरादून में भी दहेज के लिए महिला को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया था. देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में एक नवविवाहिता को तीन तलाक दे दिया गया. यही नहीं मामला इतना बड़ गया कि ससुराल वालों ने तेल डालकर नवविवाहिता को आग लगा दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement