Advertisement

यूपी में भूमाफियाओं से परेशान दलितों का फूटा गुस्सा, बोले- अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो कर लेंगे धर्म परिवर्तन

अलीगढ़ में भूमाफियाओं से तंग आकर दलित समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बैनर-पोस्टर लेकर रैली भी निकाली. इसके साथ दलित नेताओं ने धमकी दी अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वो धर्म परिवर्तन कर लेंगे और अगर जरूरी हुआ तो इस्लाम भी अपना लेंगे. उनका कहना है कि इसको लेकर वो आगामी बैठक में फैसला लेंगे.

अलीगढ़ में दलित समाज के लोगों ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी है (फाइल फोटो) अलीगढ़ में दलित समाज के लोगों ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी है (फाइल फोटो)
शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भू-माफियाओं से तंग आकर दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन के साथ मिलकर भू-माफिया उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इसको लेकर हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर वह सड़कों पर इकट्ठा हुए और उन्होंने एक मार्च निकाला. उन्होंने धमकी दी कि अगर उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ तो वह आगामी बैठक में इस्लाम धर्म अपनाने पर विचार करेंगे. 

Advertisement

दरअसल बीते दिनों अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र में एक मंदिर की जमीन को लेकर हिंदूवादी संगठन और दलित समाज के लोग आमने-सामने आ गए थे. पुलिस ने दोनों ही पक्षों को एसडीएम को कागज दिखाने के लिए कहा था, जिसके बाद हिंदूवादी पक्ष के लोगों ने एसडीएम को कागज दिखाया और एसडीएम ने उनके पक्ष में फैसला कर दिया.  जिसके बाद नाराज दलित समाज के लोगों ने शुक्रवार को हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि यदि भू माफियाओं ने उनकी जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ा और प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं किया तो वह आगामी बैठक कर इस्लाम धर्म अपनाने को मजबूर होंगे. 

120 साल पुरानी है बस्ती

दलित समाज के एक नेता ने बताया कि हमारी मांग यह है कि यहां जो दलित समाज की बस्ती है, वो लोग 120 साल से रह रहे हैं और उनके 80- 90 मकान बने हुए हैं. बाहर रोड पर दुकानें बनी हुई हैं. एक बगीचा था जिसमें नीलकंठ महादेव मंदिर, अंबेडकर सामुदायिक भवन और अंबेडकर धर्मशाला बनी हुई है. कुछ भू-माफियाओं ने फर्जी ट्रस्ट बनाकर और शासन-प्रशासन न्यायालय को गुमराह करके यहां कब्जा करने की कोशिश की. 

Advertisement

मंदिर के बाहर बना दी दीवार 

इसका विरोध करने के बाद भी वह लोग नहीं माने और प्रशासन को गुमराह करके एक फर्जी ट्रस्ट और डिग्री दिखाकर जमीन पर कब्जा करने की पूरी कोशिश की. उसके बाद में दीवार वहां पर बना दी गई. जब एसडीएम और सीओ साहब से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आवारा पशु जो मंदिर में आकर गंदगी करते हैं, उससे बचने के लिए दीवार जरूरी है और आश्वासन भी दिया कि इसके अलावा कोई और कार्य नहीं होगा. 

इस्लाम धर्म अपनाने की धमकी

दलित समाज के नेता अशोक ने कहा कि मंदिर में पूजा करने के लिए लोग कैसे जाएंगे. उन्होंने दीवार बनाने पर भी सवाल उठाए. अशोक ने कहा कि 12 फीट की दीवार बनाने का मकसद क्या है. प्रशासन के आश्वासन के बाद भी वहां तोड़फोड़ नहीं रुकी और महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी तोड़ दिया. 
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोनों पक्षों को बुलाया जाए और बारीकी से पत्रावली का अवलोकन करें. इसके साथ ही धमकी दी है कि अगर तोड़फोड़ नहीं रोकी गई तो हम तंग आकर आने वाले समय में धर्म-परिवर्तन का निर्णय लेंगे. अगर जरूरत हुई तो इस्लाम धर्म भी अपनाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement