Advertisement

अलीगढ़: जहरीली शराब कांड केस में फरार आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब केस में पुलिस ने आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है. यह इनाम डीआईजी रेंज अलीगढ़ ने आरोपी ऋषि शर्मा और विपिन यादव के खिलाफ घोषित किया गया है. जो इन्हें पकड़वाएगा, उसे इनाम दिया जाएगा.

अलीगढ़ में जारी है पुलिस एक्शन. अलीगढ़ में जारी है पुलिस एक्शन.
संतोष शर्मा
  • अलीगढ़,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • फरार चल रहे हैं दो मुख्य आरोपी
  • शराब ठेका हो चुका है सील
  • सीएम योगी ने घटना पर लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 22 लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं कई गंभीर रूप से बीमार लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मौत के आंकड़े बढ़ सकते हैं. डीआईजी रेंज अलीगढ़ दीपक कुमार ने आरोपी ऋषि शर्मा और विपिन यादव पर 50-50 हजार का इनाम रखा है. इनकी सूचना देने वाले शख्स को पुलिस की ओर से इनाम दिया जाएगा.

Advertisement

जहरीली शराब पीने से मरने वालों में कई गांव के लोग शामिल हैं. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, अंडला और हेवतपुर गांव के ग्रामीणों की मौत शराब पीने से हुई है. कुछ लोग अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने अलीगढ़ के उच्चाधिकारियों से बातचीत करके पीड़ित परिवारों को मदद करने का निर्देश दिया है. सीएम ने आरोपियों पर एनएसए लगाने के निर्देश भी दिए हैं. सीएम योगी ने यह भी आदेश दिया है कि अगर सरकारी ठेके से शराब बेची गई है तो दोषियों की संपत्ति कुर्क कर दी जाए.

अलीगढ़ में हुई दुखद घटना के बाद #ADGZoneAgra @Rajeevkrishna69 ने तत्काल अभी तक की पुलिस कार्यवाही की समीक्षा की तथा निर्देश दिये और उपचाराधीन लोगों का अस्पताल जाकर हालचाल लिया। मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए 50000 रुपये का इनाम घोषित किया l@CMOfficeUP@homeupgov@Uppolice pic.twitter.com/ZnG5ryTiPH

Advertisement
— ADG ZONE AGRA (@adgzoneagra) May 28, 2021


अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, CM योगी ने आरोपियों पर NSA लगाने का दिया आदेश

कई गांवों में दहशत का माहौल
गौरतलब है कि इस हादसे के बाद जिले के कई गांवों में दहशत का माहौल है. सीएम योगी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग एक्शन मोड मे है. आबकारी विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी धीर शर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3 अशोक कुमार और आबकारी  अधिकारी अलीगढ़ धीरज शर्मा को सस्पेंड किया गया है.

कैसे हुआ हादसा? 
दरअसल अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के अंतर्गत आने वाले गांव करसुआ में ही 7 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. कथित तौर पर आरोप है कि सभी ने गांव के ठेके से ही शराब खरीद कर पी थी. मृतकों में करसुआ एचपी गैस प्लांट के 2 ड्राइवर भी शामिल हैं. 

शराब ठेका हुआ सील
ग्रामीणों ने हादसे के बाद आक्रोश जताया, जिसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने देसी शराब के ठेके को सील कर दिया है. ग्रामीण गुस्से में हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-
अंबेडकर नगरः जहरीली शराब से मौत केस में 5 गिरफ्तार, आबकारी निरीक्षक समेत 4 निलंबित

बिहार में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत? जांच के लिए CM नीतीश ने नवादा भेजी विशेष टीम

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement