Advertisement

Hijab Controversy : अलीगढ़ के ITI में भगवा गमछा पहनने पर टीचर ने टोका, छात्र बोले- बुर्का भी उतरवाओ

अलीगढ़ के राजकीय औद्योगिक संस्थान में बुर्का और भगवा गमछा पहनने को लेकर विवाद हो गया. एक छात्र ने बताया कि उसे भगवा गमछा पहनने के लिए टोका गया और कहा कि इसे उतार दो लेकिन कैंपस में मुस्लिम लड़कियां बुर्का पहन कर आती हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं बोलता.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • अलीगढ़,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • अलीगढ़ के राजकीय औद्योगिक संस्थान में विवाद
  • बुर्के और भगवा गमछा को लेकर हुआ विवाद
  • कैंपस में नए ड्रेस कोड को लेकर जारी हुआ नोटिस

यूपी में अलीगढ़ के राजकीय औद्योगिक संस्थान में लड़कियों के बुर्का पहनकर आने के विरोध में छात्र भगवा गमछा डाल कर विरोध जताने लगे. टीचर के टोकने पर छात्र भड़क गए और उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर बुर्का पहनने का संस्थान अथॉरिटी के सामने विरोध जताया. इस दौरान संस्थान में छात्रों ने भगवा गमछा गले में डाल कर जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए. जिसके बाद राजकीय औद्योगिक संस्थान के प्रिंसिपल नवाब सिंह ने कैंपस में ड्रेस कोड का पालन करने के लिए नोटिस चस्पा करवा दिए हैं.

Advertisement

अलीगढ़ के राजकीय औद्योगिक संस्थान के एक छात्र मोहित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, ''हमारे संस्थान में मुस्लिम लड़कियां बुर्का पहन के आती हैं और मैंने कई बार इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. जब आज मैं यहां भगवा गमछा डाल कर आया तो मुझे शाहउद्दीन सर द्वारा रोकने की कोशिश की गई. मैंने उन्हें बताया कि यहां एक मुस्लिम लड़की भी बुर्का पहन कर आई है और मैंने उसका एक वीडियो भी बनाया है. इस पर मुझे सर ने कहा कि आप भगवा गमछा उतार दो उससे भी हम बुर्का उतरवा देंगे.''

मोहित ने आगे बताया, ''मैंने उनसे कहा कि जब तक बुर्का नहीं उतरेगा तब तक गमछा भी नहीं उतरेगा. इस मामले की शिकायत हमने आईटीआई के प्रिंसिपल से की है उन्होंने कहा है कि हम कल से सख्ती से ड्रेस कोड लागू कर देंगे.''

Advertisement

धमकाते हुए क्लास में जाने को कहा
वहीं, आईटीआई में पढ़ रहे मोहित कुमार के साथी गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मैं अपने साथी के बुलावे पर गया तो टीचर इनको भगवा गमछा उतारने के लिए बोल रहे थे. तो हमने कहा कि इनका बुर्का भी उतरवाओ. तो वह हमें धमकाते हुए अपनी क्लास में जाने के लिए कहने लगे फिर इसके बाद हमने अपने हिंदूवादी साथियों को बुला लिया तब जाकर प्रिंसिपल ने कहा कि कल से कोई भी बुर्का और भगवा गमछे में नहीं आएगा.

'मशीनों पर होता है काम, इसलिए गमछा उतारने को कहा'
इस मामले पर राजकीय औद्योगिक संस्थान (आईटीआई) के प्रिंसिपल नवाब सिंह का कहना है कि हमारे संस्थान में मशीनों पर काम होता है. वह लड़का गमछा पहन कर आया था. तो टीचर ने सिर्फ उसे किसी तरह की दुर्घटना होने से बचने के लिए गमछा उतारने को कहा. लड़के ने इस बात को गलत तरीके में ले लिया और वह उनसे बहस करने लगा. कहने लगा कि लोग यहां बुर्के में भी आते हैं. उनका भी बुर्का उतरवाओ. प्रिंसिपल ने आगे बताया कि लड़के ने अपने कुछ और साथियों को भी वहां बुला लिया इससे विवाद और बढ़ गया.

'लड़के को हुई होगी गलतफहमी'
प्रिंसिपल नवाब सिंह ने बताया कि हमारे संस्थान का अपना एक ड्रेस कोड है और यहां संस्थान की कोई भी लड़की बुर्के में नहीं आती. लड़के ने कहा है कि उसने बुर्का पहले एक लड़की का वीडियो बनाया है, तो उसे कुछ गलतफहमी हुई होगी. क्योंकि कैंपस में कई बार काम के सिलसिले में आउटसाइडर्स भी आते हैं. और वे लोग कुछ भी पहन सकते हैं. फिलहाल हमने ड्रेस कोड को लेकर नया नोटिस जारी कर दिया है. और कल से सभी बच्चों को उसी के मुताबिक ड्रेस कोड में आना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement