
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. वाराणसी में लगातार जारी बारिश की वजह से 27 और 28 को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. वाराणसी के जिला अधिकारी ने बताया कि आदेश तुरंत प्रभाव से लागू है. आज स्कूल पहुंचे छात्रों को फौरन सुरक्षित तरीके से घर भेज दिया गया.
यूपी में लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 और 28 सितंबर को भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.
लखनऊ व आसपास के इलाकों में बुधवार रात से ही बारिश हो रही है. वहीं शुक्रवार को भी धीमी बारिश का दौर जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से तेज नम हवाएं पूर्वांचल में आ रही हैं जिसके कारण बारिश हो रही है.
बिहार में भारी बारिश
वहीं, बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो रही है. राज्य के 14 जिलों के लिए शनिवार (28 सितंबर के लिए ) को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
पिछले 24 घंटे से उत्तर बिहार के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 26 व 27 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी मौसम विभाग ने शुक्रवार को ऑरेंज और शनिवार को रेड अलर्ट घोषित किया है.
मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी गोपालगंज, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुर व सहरसा में भारी बारिश का अनुमान है.