Advertisement

इलाहाबादः गंगा नदी में पलटी नाव, चार लोगों के डूबने की आशंका

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में कुछ लोगों के लापता होने पर उनके लिए तत्काल बचाव कार्य करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. उन्होंने कहा कि लापता लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और उन्हें बचाने की कार्रवाई युद्धस्तर की जाए.

इलाहाबादः गंगा में नौका विहार करते लोग (फाइल) इलाहाबादः गंगा में नौका विहार करते लोग (फाइल)
नंदलाल शर्मा/शिवेंद्र श्रीवास्तव/पंकज श्रीवास्तव
  • इलाहाबाद ,
  • 07 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले की मेजा तहसील के टेला घाट के पास शनिवार शाम एक नाव पलट गई. इस दुर्घटना में चार लोगों के डूबने की आशंका है. नाव में कुल 16 लोग सवार थे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में कुछ लोगों के लापता होने पर उनके लिए तत्काल बचाव कार्य करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. उन्होंने कहा कि लापता लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और उन्हें बचाने की कार्रवाई युद्धस्तर की जाए.

Advertisement

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं.

मेजा थाना के क्षेत्राधिकारी उमेश शर्मा ने बताया कि "यह नाव हंडिया तहसील से मेजा के लिए चली थी जिसमें कुल 16 लोग सवार थे. शाम करीब 7 बजे नाव बीच धारा में पलट गई और 12 लोग तैरकर नदी के किनारे आ गए, जबकि 4 लोग अब भी लापता हैं."

उन्होंने बताया कि इस नाव में 6-7 मोटर साइकिलें और 4-5 साइकिलें भी लदी थीं. लापता लोगों में सभी पुरुष हैं जिनकी उम्र 28 से 35 वर्ष के बीच है. इनमें एक व्यक्ति हंडिया तहसील का निवासी है, जबकि तीन मेजा तहसील के रहने वाले हैं. लापता लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है. शर्मा ने कहा कि अंधेरा होने से तलाशी अभियान में कठिनाई आ रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement