Advertisement

यूपी: थानों के बोर्ड से हटाई जाएगी टॉप टेन अपराधियों की सूची, HC ने दिया आदेश 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के डीजीपी को निर्देश दिया है कि सभी थानों से टॉप टेन अपराधियों के बारे में सूचना देने वाली सूची या बैनर हटा लें. हाईकोर्ट ने ये आदेश जीशान, बलवीर सिंह यादव और दुधनाथ सिंह की याचिका में सुनवाई के बाद दिया है. याचिका करने वालों के नाम प्रयागराज और कानपुर के थानों में बाहर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित अपराधियों की टॉप टेन सूची में हैं. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट
अभिषेक मिश्रा
  • प्रयागराज,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • 'अपराधियों की पहचान प्रदर्शित करना गलत'
  • ऐसा करना संविधान के अनुच्छेद 21 का उल्लंघन 
  • डीजीपी को सर्कुलर जारी करने के दिये निर्देश 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे पुलिस थानों से टॉप टेन अपराधियों के बारे में सूचना देने वाले बैनर या पोस्टर हटा लें. इन बैनरों में अपराधियों के नाम व पहचान के साथ ही उनके आपराधिक इतिहास की भी जानकारी होती है. होईकोर्ट ने कहा कि ऐसा करना संविधान के अनुच्छेद-21 का उल्लंघन है. वहीं कोर्ट ने अदालत की निगरानी के लिये अपराधियों की सूची तैयार करना गलत नहीं माना है. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV 

डीजीपी को सभी थानों को सर्कुलर जारी कर टॉप टेन अपराधियों के बैनर थाने से हटाने के लिये कहा गया है. कोर्ट का मानना है कि सार्वजनिक रूप से पुलिस स्टेशनों के बाहर अपराधियों के बारे में जानकारी प्रदर्शित करना अनावश्यक और मानवीय गरिमा के विपरीत है. जस्टिस पंकज नकवी और विवेक अग्रवाल की पीठ ने ये निर्देश जीशान उर्फ जानू, बलवीर सिंह यादव और दुधनाथ सिंह की याचिका पर सुनवाई के बाद दिये. 

याचिकाकर्ताओं के नाम प्रयागराज और कानपुर थानों में बाहर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित अपराधियों की टॉप टेन सूची में हैं. हाईकोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई के बाद आदेश दिया कि न तो राजनीतिक और ना हीं सामाजिक रूप से किसी अपराधी का नाम थानों के बाहर सार्वजनिक रूप से बैनर या पोस्टर लगाकर प्रदर्शित करने की आवश्यकता है, जब तक उसके खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी (कुर्की का नोटिस) के तहत आदेश न जारी किया गया हो. 

Advertisement

बता दें कि हर थाने में टॉप टेन अपराधियों की सूची होती है. इस सूची में शामिल अपराधियों के नाम को थाने में बैनर पर लगाया जाता है. इस बैनर में अपराधी के नाम, उसकी पहचान के अलावा अन्य जानकारियों होती हैं. उसके द्वारा किये गये अपराधों की संख्या के बारे में भी जानकारी अंकित होती है. टॉप टेन अपराधियों के बारे में जानकारी सार्वजनिक होती है. साफ शब्दों में कहा जाये, तो इस बैनर पर अमूमन हर उस व्यक्ति की नजर पड़ जाती है, जो थाने में जाता है. 


ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement