Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट: कमर में paytm QR code लगाकर वकीलों से ली बख्शीश, कोर्ट जमादार सस्पेंड

Prayagraj news: Allahabad High Court में paytm बारकोड के जरिए वकीलों से बख्शीश लेने वाले कोर्ट जमादार कभी फोटो वायरल होने के बाद मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने इसे गंभीरता से लिया. और उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद उसे निलबिंत कर दिया गया.

QR कोड से स्क्रैन कराकर वकीलों से ले रहा था बक्शीश QR कोड से स्क्रैन कराकर वकीलों से ले रहा था बक्शीश
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

आपने कर्मचारियों को बख्शीश लेते तो खूब देखा होगा लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक कोर्ट जमादार अनोखे ढंग से बख्शीश मांगने लगा. जिसकी फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कोर्ट जमादार अपने कमर पर पेटीएम बारकोड स्कैनर लगाकर वकीलो से ऑनलाइन बख्शीश मांग रहा था. इसके बाद कोर्ट ने उसे सस्पेंड कर दिया.

बारकोड के जरिए वकीलों से बक्शीस लेने वाले कोर्ट जमादार कभी फोटो वायरल होने के बाद मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने इसे गंभीरता से लिया. और उसके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद उसे निलबिंत कर दिया गया. 

निलंबन के आदेश में लिखा गया है कि न्यायालय जमादार राजेन्द्र कुमार-1 कर्मचारी नंबर 5098 के खिलाफ सख्त एक्शन हुआ है. बंडल लिफ्टर राजेन्द्र कुमार कोर्ट परिसर में पेटीएम वॉलेट का उपयोग करने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. वही निलंबन अवधि के दौरान वह इस माननीय न्यायालय के नजारत अनुभग से जुड़ा रहेगा और वह पूर्व स्वीकृति के बिना स्टेशन भी नहीं छोड़ेगा. ये निलंबन का आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग द्वारा दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement