Advertisement

'मुख्तार अंसारी जैसे लोग लॉ मेकर हैं, ये लोकतंत्र पर एक धब्बा है', इलाहाबाद HC की टिप्पणी

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट का कहना है कि आशंका है कि अगर मुख्तार अंसारी को जमानत मिली तो वह बाहर आकर गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि मुख्तार अंसारी का जघन्य अपराधों से जुड़े 56 मामलों का इतिहास रहा है.

मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है. -फाइल फोटो मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा जेल में बंद है. -फाइल फोटो
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST
  • मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका खारिज
  • फिलहाल बांदा जेल में बंद है मुख्तार अंसारी

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी यहां कानून निर्माता हैं और यह भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा है. यह तीखी टिप्पणी इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने एंबुलेंस मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की जमानत याचिका खारिज करते हुए की.

राज्य सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल वीके शाही ने मुख्तार की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए दलील दी कि 21 दिसंबर 2013 को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बाराबंकी के परिवहन विभाग में डॉ. अलका राय के नाम से एंबुलेंस दर्ज की गई थी.

Advertisement

महिला डॉक्टर ने कहा था- डर के चलते किया था सिग्नेचर

जब मामले की जांच की गई, तो मामले में आरोपी डॉक्टर अलका राय ने खुद स्वीकार किया कि मुख्तार अंसारी के लोग उसके पास कुछ दस्तावेज लाए थे, जिस पर उसने डर और दबाव के चलते सिग्नेचर किए थे. जांच शुरू होने के बाद महिला डॉक्टर पर यह कहने का भी दबाव डाला गया कि मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी चार-पांच दिन के लिए किराए पर एंबुलेंस लेकर पंजाब गई थीं. 

आरोप है कि अत्याधुनिक अवैध हथियारों से लैस मुख्तार के लोगों को लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया. इस मामले में बाराबंकी पुलिस ने डॉ. अलका राय और मुख्तार अंसारी दोनों को आरोपी बनाया था और अलका राय को भी गिरफ्तार किया गया था. 

अगर जमानत दी गई तो मुख्तार गवाहों को प्रभावित करेंगे: कोर्ट

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को बाराबंकी एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई की. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मुख्तार अंसारी का जघन्य अपराधों से जुड़े 56 मामलों का इतिहास रहा है और उन्हें डर है कि अगर उन्हें जमानत पर रिहा किया गया तो वह गवाहों को प्रभावित करेंगे और सबूतों से छेड़छाड़ करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement