Advertisement

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को मॉब लिंचिंग का डर, शहर छोड़कर भागे

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन को मॉब लिंचिंग का डर सता रहा है. डर के मारे वह शहर छोड़कर चले गए हैं. डॉ. विक्रम आधुनिक इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

  • प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन को मॉब लिंचिंग का डर सता रहा है
  • प्रोफेसर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम हरिजन को मॉब लिंचिंग का डर सता रहा है. डर के मारे वह शहर छोड़कर चले गए हैं. डॉ. विक्रम आधुनिक इतिहास विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. धार्मिक भावना भड़काने का बयान साल 2017 का बताया जा रहा है जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक सेमिनार के दौरान प्रोफेसर ने कथित तौर पर हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. वीडियो के आधार पर छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद विश्विद्यालय ने नोटिस जारी किया. मामले को लेकर छात्रों ने कुलपति से शिकायत की है.

Advertisement

वहीं, ABVP के छात्र अश्विनी कुमार मौर्य ने कहा कि विक्रम सर का एक तथाकथित वीडियो वायरल हुआ था जो 2017 का है. उन्होंने भगवान शिव को आपत्तिजनक बातें कही जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंची है. उन्होंने ऐसा शब्द कहा जिसे मैं बयान नहीं कर सकता. हमने उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस को भी अवगत कराया है. मॉब लिंचिंग की बात को लेकर मौर्य ने कहा कि यब बात सरासर गलत है, उनको कोई खतरा नहीं है.

चीफ प्रॉक्टर राम सेवक दुबे ने बताया कि शिकायती पत्र प्रॉक्टर को मिला जिसे कुलपति को भेजा गया. कुलपति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसका अभी तक उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. मॉब लिंचिंग की जहां तक बात है विश्वविद्यालय में इस तरह का कोई माहौल नहीं है कि उनके साथ कोई मॉब लिंचिंग करे.

Advertisement

वहीं आजतक से बातचीत में प्रोफेसर विक्रम ने कहा कि उनका कोई दोष नहीं है. उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

प्रोफेसर विक्रम का कहना है कि उनकी जान को खतरा है, इसीलिए वह इधर-उधर भटक कर अपनी जान बचा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement