Advertisement

मोदी के मुरीद हुए अमर सिंह, कहा- ईमानदार हैं पीएम

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को ईमानदार नेता बताया.

अमर सिंह अमर सिंह
लव रघुवंशी/अभिषेक रस्तोगी
  • बरेली,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पीएम मोदी को ईमानदार नेता बताया.

ईमानदार हैं मोदी
अमर सिंह ने कहा, 'मोदी व्यक्तिगत रूप से ईमानदार हैं, उनके भाई आज भी क्लर्क हैं, और मां छोटे से घर में रहती है. बहुत ढूंढने से बस एक वो दस लाख के कोर्ट वाला मसला मिला है.' उन्होंने कहा कि इतना जरूर कहूंगा कि मोदी जी से लोगों को बहुत आशाएं थीं, लेकिन पूरी नहीं होने से हतसा बढ़ी है.

Advertisement

मोदी को मिले मुसलमानों के वोट
इसके साथ ही अमर सिंह ने कहा की घर वापसी जैसे कार्यकर्मों से मोदी की बदनामी हुई है. मोदी का सारा अच्छा काम कुछ लोगों कि वजह से खराब हो जाता है. कुछ लोग घर वापसी का नारा देते हैं. मोदी को केवल हिन्दुओं के वोट नहीं मिले मुसलमानों के भी वोट मिले हैं.

अमिताभ से नहीं कोई लड़ाई
अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन पर कहा कि अब मैं कभी उनके बारे में नहीं बोलूंगा. अमिताभ से मेरी कोई लड़ाई नहीं है. ये सब बातें उन्होंने मुफ्ती ए आजम हिंद के नाम से बन रहे चेरिटेबल हॉस्पिटल के शिलान्यास के दौरान बरेली में कहीं.

'अभिषेक-ऐश्वर्या बहू जैसे'
उन्होंने आगे कहा कि अभिषेक बच्चन उनके बेटे और ऐश्वर्या बहू की तरह हैं. सपा नेता ने यह भी कहा कि भविष्य में वे अमिताभ बच्चन से संबंधित किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे.

Advertisement

'अमिताभ को मुश्किलों से बचाया'
गौरतलब है कि इससे पहले एक इंटरव्यू में अमर सिंह ने कहा था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को मुश्किलों में पड़ने से बचाया. अमर सिंह के मुताबिक, अमिताभ की शिकायत थी कि अमर सिंह ने उनके परिवार को सहारा ग्रुप के बोर्ड से हटावाया. अमर ने तब कहा था कि उन्होंने अमिताभ को समझाया था कि उस कार में नहीं बैठना चाहिए, जिसके ड्राइवर के बारे में पता नहीं हो.

अमर सिंह का मानना है कि अगर वे अमिताभ को चेतावनी नहीं देते तो अमिताभ आज पद्म विभूषण नहीं होते और न ही वे प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते. उन्होंने यह टिप्पणी सहारा ग्रुप के हालिया हश्र के सदंर्भ में की थी. मालूम हो कि सहारा के मालिक सुब्रत राय अपनी कंपनी में कथित अनियमितता के आरोप में अभी जेल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement