Advertisement

अमित शाह बोले- यूपी में BJP ही जीतेगी, जब डिब्बे खुलेंगे तब याद रखना

अमित शाह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटरों की पसंद बीजेपी होगी. जनता ने परिवर्तन का मन बनाया है.'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

यूपी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सियासी हुंकार भरी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनावी मुकाबला सिर्फ समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच होगा. अंग्रेजी अखबर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. यही नहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित मुद्दे के पीछे राजनीतिक साजिश है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में बदलाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटरों की पसंद बीजेपी होगी. जनता ने परिवर्तन का मन बनाया है और जब डिब्बे खुलेंगे आप इसे याद रखना.' उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी बीएसपी को कमजोर कर रही है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण पार्टी यूपी में वोटरों के बीच बदलाव का संदेश लेकर जाएगी. मेरी पार्टी का मूल सिद्धांत अंत्योदय है. जब अंतिम का उदय करोगे तो देश का उदय होगा.'

'आंदोलन को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया'
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में दलितों का विरोध-प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित है. यूनिवर्सिटी आंदोलनों पर शाह ने कहा, 'विश्वविद्यालयों में युवा लोग आंदोलन करते हैं और इसे अक्सर काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है.' शाह ने इस बात से इनकार किया कि आनंदीबेन पटेल को गुजरात सीएम पद से हटाया गया. उन्होंने कहा, 'मेरे आनंदीबेन के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं.'

Advertisement

यूपी में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'इस बारे में अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है.'

कश्मीर पर सबकी राय एक जैसी
कश्मीर घाटी में मौजूदा हालात से निपटने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'अगर आप कश्मीर पर महबूबा मुफ्ती के बयान को सुनेंगे, तो आप पाएंगे कि उनकी लाइन वही है, जो दूसरी राजनीतिक पार्टियों की है.' शाह ने कहा कि यूपी को लेकर उनकी रणनीति इस भरोसे पर आधारित है कि अगर राज्य में बदलाव होता है तो भारत आसानी से डबल डिजिट ग्रोथ का ल्क्ष्य हासिल कर सकता है.

देश में कोई नंबर-1 नहीं, तो सेकेंड कहां से
यह पूछे जाने पर देश का दूसरा सबसे पावरफुल शख्स होने पर वह कैसा महसूस करते हैं, शाह ने कहा, 'इस देश में पहला पावरफुल शख्स ही कोई नहीं है. प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक कहते हैं तो सेकेंड का कोई सवाल नहीं उठता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement