Advertisement

देश विरोधी नारों को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं माना जा सकताः अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जेएनयू मामले पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि जेएनयू कैंपस के अंदर इस तरह देश विरोधी नारे लगाने को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं माना जा सकता.

अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है देश विरोधी नारेः अमित शाह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है देश विरोधी नारेः अमित शाह
मोनिका शर्मा
  • बलरामपुर,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बलरापुर पहुंचे और यहां बीजेपी के कार्यालय अटल भवन का शिलान्यास किया. अटल भवन, बीजेपी के स्वामित्व वाला देश का पहला कार्यालय बन गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेएनयू में देशविरोध नारे लगाने को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं माना जा सकता.

देश के खिलाफ नारे, अभिव्यक्ति की आजादी नहीं
देश में फिलहाल सबसे बड़े विवाद का मुद्दा बने जेएनयू मामले पर भी उन्होंने टिप्पणी की. शाह ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के आधार पर देश की अखंडता को ताक पर नहीं रखा जा सकता. उन्होंने कहा कि देश विरोधी नारो को अभिव्यक्ति की आजादी नही माना जा सकता. संसद हमले के दोषी अफजल गुरू की बरसी के मौके पर जेएनयू में कुछ छात्रों ने सिर्फ कार्यक्रम आयोजित किया था बल्कि देश विरोधी नारे भी लगाए गए थे. कार्रवाई होने पर कुछ नेताओं और लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन बताया था.

Advertisement

देश को शिखर तक पहुंचाना BJP का काम
अमित शाह ने कहा बीजेपी का काम सिर्फ सरकार बनाना नहीं है बल्कि देश के वैभव को परम शिखर तक पहुंचाने का भी उद्देश्य है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार ने गरीबों के घर में रोजगार पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में देश का सबसे गरीब व्यक्ति भी सबसे अमीर बनने की दिशा में चल चुका है.

यूपी को बनाएंगे नंबर वन
2014 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत दिलाने के लिए पहचाने जाने वाले अमित शाह ने एक बार फिर राज्य को ऊंचाईयों तक पहुंचाने की बात की. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को मौका मिला तो उत्तर प्रदेश देश का नंबर वन राज्य बन जाएगा.

विपक्ष अटका रहा है राह में रोड़े
अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार देश में विकास को आगे बढ़ाना चाहता है लेकिन विपक्ष उनके रास्ते में रोड़े अटका रहा है. उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों से देश के विकास में सहयोग करने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement