Advertisement

आम्रपाली के निवेशकों ने प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त मांगा

फ्लैट खरीदार केके कौशल ने सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री को भी ई-मेल किया है. ई-मेल में बिल्डर और प्रशासन की लापरवाही के कारण खरीदारों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि खरीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है, कृप्या वक्त दें दीजिए.

 प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी जी को ई-मेल किया प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी जी को ई-मेल किया
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

आम्रपाली ऑफिस के सामने आम्रपाली के खरीदारों का धरना प्रदर्शन जारी रहा आपको बता दें कि आम्रपाली के निवेशक पिछले 18 दिन से आम्रपाली बिल्डर्स के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को नॉएडा के सांसद और टूरिज्म एंड कल्चरल मिनिस्टर डॉ महेश शर्मा प्रदर्शनकारियों से मिलने आए थे उस समय उन्होने खरीदारों से कहा था कि वो खुद लोगों के साथ है और सरकार भी सभी लोगों को घर दिलाने में मदद करेगी.

Advertisement

चूंकि राज्य और केंद्र दोनों में बीजेपी की ही सरकार है तो अब उनके पास कोई बहाना भी नहीं है जैसा की विगत विधानसभा चुनाव में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था की लोगों को घर दिलाना सरकार की प्राथमिकता होगी और बिल्डर्स के चंगुल से भी बचाएंगे.

इसे भी पढ़े :- दिवालिया होने की कगार पर जेपी इंफ्रा, 32 हजार फ्लैट्स का सपना अधर में

डॉ महेश शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से आग्रह किया था कि आपलोग मुझे 3 दिन का समय और आम्रपाली के हर एक प्रोजेक्ट से एक-दो खरीदार के नाम हमें दीजिए जो लोग सरकार द्वारा गठित एक कमेटी जिसकी अध्यक्षता सुरेश खन्ना जी करेंगे, उनसे 30 तारीख को मिल सकते है, जो हर खरीदार को घर दिलाने में मदद करेगी.

आम्रपाली के प्रोजेक्ट के जो लोग प्रदर्शन कर रहे है उनके नाम खरीदारों की तरफ से केके कौशल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को ई-मेल किया गया है जिसकी पुष्टि भी फ़ोन द्वारा की गई हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 31 तारीख को ग़ाज़ियाबाद आनेवाले है जिसकी वजह से घर खरीदारों में एक उम्मीद दिखाई दे रही है कि मुख्यमंत्री जी सबका घर दिलाने में मदद करेंगे.

फ्लैट खरीदार केके कौशल ने सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री को भी ई-मेल किया है. ई-मेल में बिल्डर और प्रशासन की लापरवाही के कारण खरीदारों को हो रही परेशानी से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि खरीदारों का एक प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है, कृप्या वक्त दें दीजिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement