Advertisement

Explainer: कल्याण सिंह के निधन पर शोक, क्यों आमने-सामने हैं AMU वीसी और छात्र

यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी तारिक मंसूर को भारी पड़ गया है. शोक जाहिर करने पर कुछ स्टूडेंट्स ने वीसी के खिलाफ विरोध किया है. छात्रों का कहना है कि उन्हें बीजेपी ज्वॉइन कर लेनी चाहिए.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो-PTI) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो-PTI)
ऐश्वर्या पालीवाल
  • अलीगढ़,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • AMU के वीसी के शोक जताने पर बवाल
  • विरोध में यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे पोस्टर
  • छात्र बोले- वीसी ने भावनाएं आहत कीं

यूपी के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के निधन पर शोक जताने पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के वाइस चांसलर तारिक मंसूर (Tariq Mansoor) का छात्र विरोध कर रहे हैं. शोक जाहिर करने पर कुछ स्टूडेंट्स ने वीसी के खिलाफ यूनिवर्सिटी कैंपस में जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं, जिसमें लिखा है कि इतिहास वीसी को कभी माफ नहीं करेगा. छात्रों का कहना है कि उन्हें बीजेपी (BJP) ज्वॉइन कर लेनी चाहिए.

Advertisement

AMU के वीसी ने क्या कहा था?

कल्याण सिंह का निधन 21 अगस्त को हो गया था. 22 अगस्त को AMU के वीसी तारिक मंसूर ने उनके निधन पर शोक जताया था. वीसी ने एक बयान जारी कर कहा था, कल्याण सिंह ने देश के सार्वजनिक जीवन और यूपी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. इसके बाद से ही यूनिवर्सिटी में उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. 23-24 रात को यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित मस्जिद के पास उनके खिलाफ कई पोस्टर लगे देखे गए.

पोस्टरों में क्या लिखा है?

यूनिवर्सिटी के प्रोक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने आज तक को बताया कि 23-23 की रात को जामा मस्जिद के पास दो जगह पोस्टर लगे देखे गए थे, जिन्हें अब हटा लिया गया है. कुछ पोस्टर जमीन पर भी पड़े हुए थे. उनका कहना है कि पोस्टर किसने लगाए थे, इसका पता लगाया जा रहा है.

Advertisement

इन पोस्टर में लिखा था, 'कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करना शर्मनाक है. वो एक अपराधी थे. शोक जाहिर करने पर AMU के छात्र और इतिहास उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.'

AMU में वीसी के खिलाफ लगे पोस्टर.

ये भी पढ़ें-- सिर्फ बाबरी विध्वंस नहीं, कुशल प्रशासक के तौर पर भी याद किए जाएंगे कल्याण सिंह, फोटो में देखें राजनीतिक यात्रा

छात्रों को क्यों है आपत्ति?

छात्र संघ के सदस्य हमजा सूफियान ने आज तक से कहा, 'अगर वीसी राजनीति करना चाहते हैं और बीजेपी की तारीफ करना चाहते हैं तो उन्हें बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए और AMU से इस्तीफा दे देना चाहिए. उनका बयान साफ दिखाता है कि उन्हें यूनिवर्सिटी की परवाह नहीं है. वो सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं.'

हमजा आगे कहते हैं, 'उनका झुकाव एक पार्टी की तरफ है और उनके बयान से ये साफ झलकता है. हमें नहीं पता कि पोस्टर किसने लगाए, लेकिन उसमें जो लिखा था, उससे हम सहमत हैं.'

पोस्टरों को हटा दिया गया है.

वहीं, एक दूसरे छात्र सलमान कहते हैं, 'वीसी ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. उन्होंने जब से पद संभाला है, तब से छात्रों के लिए कुछ नहीं किया. लेकिन जब भी राजनीतिक बयानबाजी की बात आती है तो वो हमेशा आगे आते हैं.' वो कहते हैं, 'हर कोई जानता है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के दौरान कल्याण सिंह ने क्या किया था. वीसी ने उनके निधन पर शोक जताकर AMU के छात्रों की भावनाओं को आहत किया है.'

Advertisement

AMU के वीसी तारिक मंसूर के शोक जताने के बाद से यूनिवर्सिटी में तनाव की स्थिति भी बढ़ गई है. कई स्टूडेंट्स वीसी के खिलाफ उतर गए हैं और उनके इस्तीफे की मांग तक कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement