Advertisement

दुर्लभ बीमारी का शिकार हुआ 8 महीने का मासूम, जान बचाने के लिए चाहिए 16 करोड़ का इंजेक्शन

अनमय के माता-पिता दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शनों में से एक को खरीदने के लिए 16 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए दस देशों से मदद मांग रहे हैं. सोनू सूद जैसी हस्तियां और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस के विवेक तन्खा जैसे राजनेता भी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं.

मासूम अनमय और उसकी मां मासूम अनमय और उसकी मां
अमित भारद्वाज
  • सुल्तानपुर,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:56 AM IST

यूपी के सुल्तानपुर के रहना वाला एक दंपती अपने 8 महीने के बेटे को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है. दरअसल, अनमय नाम के मासूम बच्चे को जीवन रक्षक इंजेक्शन के एक शॉट की जरूरत है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. अनमय की उम्र 8 महीने है और वह एक दुर्लभ बीमारी एसएमए टाइप 1 से जूझ रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, अगर उनके जैसे बच्चों को जीवन रक्षक इंजेक्शन नहीं दिया जाता है तो दो साल की उम्र में ही उसकी मृत्यु हो जाएगी.

Advertisement

अनमय के माता-पिता दुनिया के सबसे महंगे इंजेक्शनों में से एक को खरीदने के लिए 16 करोड़ रुपये इकट्ठा करने के लिए दस देशों से मदद मांग रहे हैं. सोनू सूद जैसी हस्तियां और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस के विवेक तन्खा जैसे राजनेता भी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. लेकिन सफर बहुत लंबा है.

अनमय स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहा है. ये एक ऐसी दुर्लभ वंशानुगत बीमारी है, जो एक जीन की कमी के कारण होती है. ये बीमारी करोड़ों बच्चों में से एक को होती है. मासूम बच्चे के पिता सुल्तानपुर के एक बैंक में काम करते हैं. बच्चे को बचाने के लिए अमेरिका से 16 करोड़ रुपये में इंजेक्शन मांगकर लगाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement