Advertisement

सोनेलाल पटेल जयंती विवाद: पल्लवी ने अनुप्रिया पर लगाया परमिशन रद्द कराने का आरोप, कृष्णा ने भी जताई नाराजगी

पल्लवी पटेल ने कहा कि हमें रविंद्रालय, विश्वेश्वरय्या हॉल और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल की परमिशन मिल गई थी, जो बाद में कैंसिल कर दी गई. उन्होंने अपनी बहन अनुप्रिया पटेल पर पद और सरकार का दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

पल्लवी पटेल (फाइल फोटो) पल्लवी पटेल (फाइल फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • सोनेलाल पटेल की जयंती को लेकर विवाद जारी
  • पल्लवी ने अनुप्रिया पर लगाया परमिशन कैंसिल कराने का आरोप

उत्तर प्रदेश के कौशांबी की सिराथू सीट से विधायक पल्लवी पटेल ने मिर्जापुर से सांसद और अपना दल (S) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पर सोनेलाल पटेल की जयंती का कार्यक्रम न करने देने का आरोप लगाया है. पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया है कि तीन जगह की स्वीकृति मिलने के बाद भी परमिशन कैंसिल कर दी गई. उनके ऊपर सत्ता का दबाव डलवाया जा रहा है. 

Advertisement

पल्लवी पटेल ने कहा कि हमें रविंद्रालय, विश्वेश्वरय्या हॉल और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल की परमिशन मिल गई थी, जो बाद में कैंसिल कर दी गई. उन्होंने अपनी बहन अनुप्रिया पटेल पर पद और सरकार का दुरुपयोग का आरोप लगाया है. साथ ही कार्यक्रम का आयोजन न कर देने की साजिश रची है. 

'सत्ता का दुरुपयोग कर रही हैं अनुप्रिया'

सिराथू से विधायक पल्लवी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कूच करने का फैसला लिया है. उन्होंने पूछा कि आशीष पटेल कौन हैं कार्यक्रम की जगह बताने वाले. पल्लवी के साथ ही उनकी मां कृष्णा पटेल ने भी अनुप्रिया पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि अनुप्रिया का दिमाग खराब हो गया है. डॉ. सोनेलाल पर पत्नी होने के नाते उन पर मेरा हक है. कृष्णा पटेल ने अनुप्रिया पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर अनुप्रिया मेरे सामने आएं तो दो हाथ लगा दूंगी, अपने स्तर से नीचे गिर गई है और सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. 

Advertisement

कृष्णा ने अनुप्रिया पर लगाया आरोप

कृष्णा ने कहा, "अनुप्रिया अपने स्तर से गिरकर व्यवहार कर रही हैं और डॉ. सोनेलाल की जयंती पर कार्यक्रम ना करने के लिए रोक रहीं है. पल्लवी को केशव प्रसाद मौर्य को हराने के लिए परेशान किया जा रहा है. मेरे दामाद के घर पुलिस पहुंच रही है." इस दौरान कृष्णा ने कहा कि अनुप्रिया खुद आगे बढ़ने के लिए सबको पीछे धकेल रही है. हमारे बीच प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद नहीं है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement