Advertisement

कानपुरः छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना, सड़क पर बैठ पढ़ी हनुमान चालीसा

कानपुर में छात्र नेता प्रिंस की गिरफ्तारी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काकादेव थाने का घेराव कर लिया. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन सभी छात्र नेता की रिहाई की मांग पर अड़े रहे. हालात को काबू में करने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस बुलाई गई.

छात्र नेता की रिहाई की मांग पर अड़े कार्यकर्ता छात्र नेता की रिहाई की मांग पर अड़े कार्यकर्ता
सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

बजरंग दल के कानपुर के छात्र नेता को काकादेव पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने थाने को घेर लिया और चालीसा का पाठ करने लगे. स्थिति को काबू में करने के लिए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन कार्यकर्ता छात्र नेता की रिहाई की मांग को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए देर रात रैपिड रिएक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रिंस राज को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक महिला ने आरोपी के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर FIR दर्ज कराई.

इन मामलों का संज्ञान लेते हुए काकादेव पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करने के अलावा थाने के बाहर लगे बैरिकेडिंग को भी फेंक दिया.

पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे. मौके पर कई थानों की पुलिस भी बुलाई गई. इसके साथ ही हालात काबू में रखने के लिए मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात किया गया.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement