Advertisement

यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष के नतीजों पर बोले ओवैसी- बीजेपी से डरना नहीं है, बल्कि...

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजों पर ओवैसी (Owaisi) ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) पर हमला बोला तो बीजेपी के लिए कहा कि उससे डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है. यूपी चुनाव में ओवैसी की पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.

Asaduddin Owaisi Asaduddin Owaisi
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST
  • यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव पर ओवैसी ने दी प्रतिक्रिया
  • बीजेपी के लिए कहा कि उससे डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है
  • यूपी में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी ओवैसी की एआईएमआईएम

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए यूपी में घोषित किए गए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव (UP Zila Panchayat Adhyaksh Result) के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) पर हमला बोला तो बीजेपी के लिए कहा कि उससे डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है.

ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के 19 प्रतिशत आबादी वाले मुसलामानों का एक भी जिला अध्यक्ष नहीं है. मंसूबा बंद तरीके से हमें सियासी, म'आशी और समाजी तौर पर दूसरे दर्जे का शहरी बना दिया गया है. उत्तर प्रदेश की एक सियासी पार्टी खुद को बीजेपी का सबसे प्रमुख विपक्षी दल बताती है. जिला पंचायत के चुनाव में उनके 800 सदस्यों ने जीत दर्ज की थी, लेकिन अध्यक्ष के चुनाव में मात्र पांच अध्यक्ष की सीटों पर उनकी जीत हुई है ऐसा क्यों? क्या बाक़ी सदस्य भाजपा के गोद में बैठ गए हैं?

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मिशन UP' पर ओवैसी की AIMIM, टिकट दावेदारों से भरवाए जा रहे 'वफादारी कॉन्ट्रैक्ट'

ओवैसी बोले- बीजेपी से डरना नहीं है...

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''मैनपुरी, कन्नौज, बदायूं, फ़र्रूख़ाबाद, कासगंज, औरैया जैसे जिलों में इस पार्टी के सबसे ज्यादा प्रत्याशी जीत कर आए थे, लेकिन अध्यक्ष के चुनाव फिर भी हार गए, इन सारे जिलों में तो कई सालों से 'परिवार विशेष' का दबदबा भी रहा है. अब तो हमें एक नई सियासी तदबीर अपनाना ही होगा. जब तक हमारी आजाद सियासी आवाज नहीं होगी, तब तक हमारे मसाइल हल नहीं होने वाले हैं. बीजेपी से डरना नहीं है, बल्कि जम्हूरी तरीके से लड़ना है.''

यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM

बता दें कि ओवैसी की एआईएमआईएम भी अगला यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ओवैसी ने प्रदेश की 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी पार्टी ने शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि ओवैसी प्रदेश की सीटों पर प्रभाव डाल सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन से जीत छीन ली थी और एनडीए ने एक बार फिर से सरकार बना ली थी. 

Advertisement

सीएम योगी ने ओवैसी का चैलेंज स्वीकारा

हाल ही में ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चैलेंज दिया था, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया. ओवैसी ने कहा था कि वह सीएम योगी को फिर से यूपी का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन 'आजतक' से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा था कि ओवैसी एक बड़े नेता हैं. उनका एक समुदाय विशेष का विशेष समर्थन है. मैं उनके इस चैलेंज को स्वीकार करता हूं और कहता हूं कि बीजेपी प्रदेश में फिर से जीत दर्ज करके सरकार बनाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement