Advertisement

Lucknow: असम और झारखंड के राज्यपाल रहे सीनियर कांग्रेस नेता सैयद सिब्ते रजी का निधन

असम और झारखंड के राज्यपाल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैयद सिब्ते रजी का आज निधन हो गया. पूर्व गवर्नर सैयद को हार्ट से संबंधित समस्या थी. उन्हें श्वांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. इसके चलते उन्हें 19 अगस्त को लखनऊ के केजीएमयू के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था.

सैयद सिब्ते रजी. (फाइल फोटो) सैयद सिब्ते रजी. (फाइल फोटो)
सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैयद सिब्ते रजी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. सैयद सिब्ते रजी झारखंड और असम के राज्यपाल रह चुके थे. उन्हें 19 अगस्त 2022 को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. काफी प्रयासों के बाद भी उनको बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि पूर्व गवर्नर सैयद सिब्ते रजी को कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एसके द्विवेदी और अन्य डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया. उनकी तबीयत अचानक और खराब होने लगी.

डॉक्टर सुधीर ने बताया कि सिब्ते रजी की श्वांस फूलने लगी तो उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. अविनाश अग्रवाल की देखरेख में भर्ती कराया गया.

इसी बीच, हृदय गति रुकने से 83 वर्ष की आयु में सैयद सिब्ते रजी का निधन हो गया. बता दें कि सैयद सिब्ते रजी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता थे, जो कि असम और झारखंड के राज्यपाल के अलावा भारत के डिप्टी होम मिनिस्टर भी रह चुके थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement