Advertisement

गोमती रिवर फ्रंट अनियमितता मामले में सहायक इंजीनियर निलंबित

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गोमती रिवर फ्रंट में अनियमितता मामले में कड़ी कार्रवाई की है. मामले में गोमती रिवर फ्रंट के सहायक इंजीनियर अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
शिवपूजन झा
  • लखनऊ,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गोमती रिवर फ्रंट में अनियमितता मामले में कड़ी कार्रवाई की है. मामले में गोमती रिवर फ्रंट के सहायक इंजीनियर अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

फिलहाल मामले की जांच चल रही है. 27 मार्च को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवर फ्रंट का दौरा किया था और उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी और . रिवर फ्रंट से जुड़े हुए इंजीनियर और अधिकारियों से उन्होंने परियोजना के बारे में जानकारी ली थी. इसके बाद अनियमितता की आशंका पर मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement