Advertisement

UP: अब श्रमिकों के बच्चे पढ़ेंगे बोर्डिंग स्कूल में, इन शहरों में अटल आवासीय विद्यालय खोलने का प्लान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अटल आवासीय विद्यालय फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के कौरई गांव में बनाया जा रहा है. इनमें श्रमिकों के बच्चे पढ़ने जाएंगे. इस विद्यालय की क्षमता एक हजार छात्र-छात्राओं की होगी.

अटल आवासीय विद्यालय (प्रतीकात्मक फोटो) अटल आवासीय विद्यालय (प्रतीकात्मक फोटो)
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

यूपी में अब श्रमिकों के बच्चे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल अटल आवासीय विद्यालय, आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के कौरई गांव में बनाया जा रहा है. इस अटल आवासीय विद्यालय की लागत करीब 71.15 करोड़ होगी. योगी सरकार की योजना 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोलने की है.

निर्माणाधीन इस विद्यालय में एक हजार छात्र-छात्राओं की क्षमता होगी. इसमें शिक्षण कार्य के अलावा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास भी बनाए जाएंगे. अटल आवासीय विद्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा मिलेगी.

Advertisement

आगरा मंडल के उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग, आगरा कार्यदायी संस्था देख रहा है. भवन निर्माण का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. अटल आवासीय विद्यालय में उन सभी गरीब बच्चों को पढ़ाई को मौका मिलेगा, जो खराब आर्थिक स्थिति के कारण स्कूलों में प्रवेश नहीं ले पाते हैं.

सरकार श्रमिक श्रेणी के लोगों को योजना के तहत सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है. जिससे वह स्थायी रूप से एक जगह से शिक्षा को प्राप्त करके अपने भविष्य की राह को आसान बना सकते हैं. योजना के अंतर्गत जिन श्रमिक परिवारों का श्रम विभाग में पंजीकरण है, उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.

विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जाएगा. छात्र अपनी पसंद के खेलों में भाग ले सकेंगे. इसमें छात्रों का चयन काउंसलिंग के आधार पर किया जाएगा. यहां सीबीएसई और आईसीएसई पैटर्न के आधार पर शिक्षा प्रदान की जाएगी. इस विद्यालय के संचालन की पूरी जिम्मेदारी श्रम विभाग को सौंपी गई है.

Advertisement

अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा भवन
आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के कौरई गांव में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण मई, 2021 में शुरू हुआ था. इसका निर्माण तेजी से चल रहा है. उम्मीद है कि अक्टूबर माह के अंत तक भवन बनकर तैयार हो जाएगा.

इस आवासीय विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के 6 से 14 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाएगी. इनका चयन काउंसलिंग के आधार पर होगा. उम्मीद है कि नए सत्र 2023 में विद्यालय में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

18 मंडलों में खुलेंगे विद्यालय
उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे. आगरा मंडल के अलावा झांसी मंडल के ललितपुर, देवीपाटन मंडल के गोंडा, आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, मेरठ के बुलंदशहर, लखनऊ मंडल के लखनऊ, कानपुर मंडल के कानपुर नगर, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज, सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर मंडल के सोनभद्र, बस्ती मंडल के बस्ती, अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, अयोध्या मंडल के अयोध्या, चित्रकूट धाम मंडल के बांदा, बरेली मंडल के बरेली, मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, गोरखपुर मंडल के गोरखपुर और वाराणसी मंडल के वाराणसी जिले में निर्माणाधीन है.

ये होंगी मूलभूत सुविधाएं 
-निशुल्क शिक्षा, रहने एवं खाने की सुविधा
-स्वच्छ पेयजल की सुविधा
-खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं
-स्कूल ड्रेस एवं बच्चों की पढ़ाई से संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement