Advertisement

वाजपेयी की तेरहवीं में कानपुर में प्रशंसकों ने सिर मुंडवाए

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं पर उनके प्रशंसकों ने तेरहवीं संस्कार मनाया और कुछ ने अपने बाल तक हटवा दिए.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल)
शिवेंद्र श्रीवास्तव/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • कानपुर,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों के विसर्जन के बाद अब उत्तर प्रदेश में प्रशंसकों ने पूर्व प्रधानमंत्री की तेरहवीं संस्कार को अपने-अपने अंदाज में मनाया.

कानपुर में 'मिनी अटल' के नाम से मशहूर देवी प्रसाद गुप्ता ने अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं अनोखे ढंग से मनाई. 'मिनी अटल' ने अपने दो साथियों समेत अपना सिर मुंड़वाकर पूरे विधि विधान से तेरहवीं को संपन्न किया.

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न वाजपेयी के निधन के 13 दिन बाद शहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की तेहरवीं नए अंदाज में मनाई. शहर के फूलबाग चौराहे पर दीनदयाल प्रतिमा के नीचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाकायदा मुंडन संस्कार कराया जिसके बाद उन्होंने हवन पूजन कर 11 पुरोहितों को भोजन कराकर उन्हें भेंट भी दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गौदान भी किया.

देवी प्रसाद गुप्ता उर्फ 'मिनी अटल ' ने बताया कि बुधवार को हम लोगों ने वाजपेयी जी की तेरहवीं मनाई. हम लोग वाजपेयी जी को अपना पिता मानते थे इसलिए हम लोगों ने उनकी तेहरवीं के दिन बाकायदा अपना सर मुंडवाया कर पूरे विधि-विधान के साथ पूजन कर श्रद्धांजलि दी.

उन्होंने बताया कि पूजन के दौरान वैदिक मंत्र उच्चारण किया गया जिससे वाजपेयी जी की आत्मा को शांति मिल सके. इसके साथ ही हम लोगों ने 11 ब्राह्मणों को भोजन कराकर गौदान भी दिया.

Advertisement

इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुईं, कार्यक्रम में दो अन्य कार्यकर्ता गप्पू साहू के साथ अरुण वाजपेयी ने भी मुंडन कराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement