Advertisement

Auraiya: टीचर की पिटाई से दलित स्टूडेंट की मौत के बाद बवाल, आज हुआ अंतिम संस्कार

औरैया में दसवीं के एक दलित छात्र की मौत पर बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि छात्र की मौत स्कूल में टीचर की बेरहमी से की पिटाई की वजह से हुई. गुस्साए लोगों ने कॉलेज के बाहर छात्र का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. कॉलेज प्रशासन ने जब समझाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

दलित स्टूडेंट की मौत पर बवाल दलित स्टूडेंट की मौत पर बवाल
aajtak.in
  • औरैया,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में टीचर की पिटाई से 10वीं के छात्र की मौत के बाद बीती रात जमकर बवाल हुआ था. वहां गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है. बीती रात नाराज लोगों ने छात्र के शव के साथ प्रदर्शन किया. पुलिस के मान-मनौव्वल के बाद परिजनों ने आज बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है.

Advertisement

दरअसल, औरैया में दसवीं के एक दलित छात्र की मौत पर बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि छात्र की मौत स्कूल में टीचर की बेरहमी से की पिटाई की वजह से हुई. गुस्साए लोगों ने कॉलेज के बाहर छात्र का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. कॉलेज प्रशासन ने जब समझाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

हालात बिगड़े तो खबर कानपुर तक पहुंची. कानपुर से कमिश्नर राजशेखर फौरन परिजनों से मिलने पहुंचे. तब जाकर बवाल शांत हुआ. मामला औरैया जिले के अछल्दा के आदर्श इंटर कॉलेज का है. आरोप है कि 7 सितंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में छात्र से कोई गलती हो गई थी. इससे आग बबूला होकर टीचर ने छात्र की बेरहमीसे पिटाई कर दी.

पिटाई से छात्र की तबीयत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. बवाल बढ़ने के बाद आरोपी टीचर फरार है. पीड़ित परिवार के जख्मों पर मरहम के लिए प्रशासन की तरफ से तीन लाख की मदद का चेक दिया गया है.

Advertisement

इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. ट्वीट करके कहा- औरैया मे एक स्कूली छात्र की टीचर द्वारा निर्मम पिटाई से मौत हो जाती है और पुलिस परिवार की इच्छा के विरुद्ध जबरन अंतिम संस्कार करवाना चाहती है, इस तानाशाही के खिलाफ हम डटकर खड़े है.

(रिपोर्ट- सूर्य शर्मा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement