Advertisement

औरैयाः 7 दिन पहले हुई थी शादी, सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत

इलू अपनी पत्नी को लेकर यही रस्म निभाने के लिए बाइक से ससुराल जा रहा था. वह अभी फूटे कुआं के पास ही पहुंचा था कि उसकी बाइक हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी.

घायल अवस्था में पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल घायल अवस्था में पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
aajtak.in
  • औरैया,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • खड़े ट्रक से जा भिड़ी बाइक, नहीं लगाया था हेलमेट
  • चौथी के लिए पत्नी को बाइक से ले जा रहा था मायके

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. एक बाइक हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई. बाइक पर सवार नवविवाहित दंपति घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से जख्मी महिला को सैफई रेफर कर दिया. सैफई ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना फूटे कुआं के पास की है.

Advertisement

बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी इलू पिछले दो साल से अपनी ननिहाल इटावा जिले के गुलजार नगर भवानीपुरा में रहता था. इलू की शादी 12 जुलाई को ही सहार इलाके के तरा का पुरवा निवासी राजेंद्र की पुत्री विनीता के साथ हुई थी. उसके यहां यह रिवाज है कि शादी के बाद चौथी के लिए पति अपनी नवविवाहिता को लेकर चौथी के लिए उसके घर जाता है.

मृतक इलू (फाइल फोटो)

इलू अपनी पत्नी को लेकर यही रस्म निभाने के लिए बाइक से ससुराल जा रहा था. वह अभी फूटे कुआं के पास ही पहुंचा था कि उसकी बाइक हाईवे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी. इलू और उसकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलू को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

इलू की पत्नी विनीता की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सैफई रेफर कर दिया. सैफई ले जाते समय रास्ते में ही विनीता की भी मौत हो गई. सात दिन पहले जिस जीवन को लेकर दोनों ने कई सपने बुन सात फेरे लिए थे, वे इतनी जल्दी टूट जाएंगे ये किसी को क्या पता था. बताया जा रहा है कि इलू ने हादसे के समय हेलमेट नहीं लगाया था. अगर उसने हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच जाती.

(रिपोर्टः सूर्य शर्मा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement