Advertisement

Baghpat: युवक ने फेंका पानी भरा गुब्बारा, तेज रफ्तार ऑटो पलटा, Viral Video देख होंगे हैरान!

UP News: यूपी के बागपत से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक तेज रफ्तार ऑटो पानी से भरा गुब्बारा लगने के बाद पलटते हुए दिखता है.

पानी भरा गुब्बारा मारने से पलटा ऑटो पानी भरा गुब्बारा मारने से पलटा ऑटो
aajtak.in
  • बागपत,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • बागपत में पानी भरा गुब्बारा मारने से हादसा
  • पानी से भरा गुब्बारा मारने से पलटा ऑटो
  • घसीट कर पलटते ऑटो का वीडियो वायरल

UP News: यूपी के बागपत में होली पर एक युवक तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो पर पानी से भरा गुब्बारा मारता है. ऐसे में ऑटो सड़क पर फिसलते हुए पलट जाता है. यह ऑटो सवारियों से भरा हुआ था. इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

हादसे के वायरल वीडियो में क्या है दिखता

इस हादसे का वीडियो हैरान कर देने वाला है. जिसमें दिखता है कि कुछ लोग सड़क किनारे खड़े हुए हैं. इस बीच, एक तेज रफ्तार ऑटो सामने से आते हुए दिखता है. तभी हरे रंग की टीशर्ट पहने हुए एक लड़का पाने से भरा गुब्बारा ऑटो की तरफ फेंक कर मारता है. ऐसे में माना जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर घबरा जाता है और फिर उसका ऑटो पर से बैलेंस खराब हो जाता है. इसके बाद ऑटो सड़क पर घसीटते हुए पलट जाता है. ऑटो सवारियों से भरा हुआ था.

Advertisement

...भाग गया गुब्बारा फेंकने वाला लड़का
 
ऑटो को पलटता देख गुब्बारा फेंकने वाला लड़का वहां से चिल्लाते हुए भागने लगाता. मौके पर लोगों को उठाओ की आवाजें आती हैं. इसके बाद मौके पर स्थानीय लोग गिरे हुए ऑटो की ओर दौड़ते हैं. वो पलटते हुए ऑटो में फंसी सवारियों को निकालते हैं. कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट जाती है. हादसे का शिकार हुए लोगों को चोटें भी आई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement