Advertisement

आगरा के एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूबे, छह की मौत-चार लापता

अयोध्या की गुप्तार घाट में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है. ये परिवार सरयू में स्नान करने आया था. लेकिन तभी ये घटना हुई और 12 लोग डूब गए. तीन लोगों को बचा लिया गया है, वहीं छह की मौत हो गई है.

स्नान के दौरान एक ही परिवार के 12 लोग डूबे ( सांकेतिक फोटो- पीटीआई) स्नान के दौरान एक ही परिवार के 12 लोग डूबे ( सांकेतिक फोटो- पीटीआई)
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • एक ही परिवार के 12 लोग डूबे
  • छह ने गंवाई जान, तीन लापता

अयोध्या (Ayodhya) की गुप्तार घाट में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है. ये परिवार सरयू (Sarayu River) में स्नान करने आया था. लेकिन तभी ये घटना हुई और 12 लोग डूब गए. तीन लोगों को बचा लिया गया है, वहीं छह की मौत हो गई है.

ये परिवार आगरा का बताया जा रहा है जो सरयू में स्नान के लिए गुप्तार घाट आया था. लेकिन वहां पर तेज धारा की वजह से पहले कुछ लोग डूबे और फिर उन्हें बचाने की कवायद में बाकी लोग भी फंस गए. अभी जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एक ही परिवार के 12 लोग सरयू में डूबे थे और रेस्क्यू टीम द्वारा तीन लोगों को बचा लिया गया है. लेकिन छह लोगों की मौत हो गई है और तीन लापता बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, छह की मौत

जब स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनी, तब जाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और बिना समय गवाएं वहां पर गोताखोर की एक टीम भी पहुंच गई. रेस्क्यू समय रहते शुरू कर दिया गया था और और सभी को बचाने की पूरी कोशिश की गई. अभी के लिए गुप्तार घाट पर पुलिस का भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है और जरूरत पड़ने पर एनडीआएफ की टीम को भी बुलाया जा सकता है.

जिन लोगो को बचाया गया है उनके नाम सतीश, नमन और अशोक हैं. जबकि जिनकी तलाश की जा रही है उनके नाम सतीश की पत्नी आरती (35), बेटी प्रियांशी (16) ,अशोक का बेटा ललित, दूसरा बेटा पंकज, अशोक की पत्नी राजकुमारी,बेटी गौरी, बेटी जूली, 7 वर्षीय पौत्र धैर्य, और इसके अलावा 20 वर्षीय श्रुति, 16 वर्षीय सार्थक, 35 वर्षीय सीता और सीता की 4 वर्षीय बेटी दृष्टि शामिल है.

रेस्क्यू टीम द्वारा बचाए गए सचिन ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. उनके मताबिक परिवार के सदस्य एक-एक कर डूबते चले गए थे. वहीं तीन लोग इसलिए बच गए क्योंकि एक स्थानीय ने उनका हाथ थाम लिया था, जिस वजह से वे नहीं डूबे. 

Advertisement

खतरे में कई लोगों की जान, रेस्क्यू जारी

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राजस्थान से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पर एक ही परिवार के चार लोग डूब गए थे. दरअसल रावण सर गांव में जोहड़ का निर्माण कार्य चल रहा था. वहां पर एक ही परिवार के चार बच्चे पानी भरने के लिए गए थे. लेकिन तभी एक बच्चे का पांव फिसला और वो जोहड़ में जा गिरा. फिर उसको बचाने के प्रयास में तीन और बच्चे उस जोहड़ में गिर गए. अब आगरा से भी ऐसा ही मामला सामने आ गया है जहां पर एक ही परिवार के कई लोग खतरे में फंस गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement