Advertisement

अयोध्या: परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटाया गया

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पर आरोप लगाने वाले परमहंस दास का मंदिर से बहिष्कार किया गया है. महंत सर्वेश्वर दास ने परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटा दिया है.

परमहंस दास (फाइल फोटो) परमहंस दास (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 16 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

  • परमहंस दास का मंदिर से बहिष्कार
  • तपस्वी छावनी से हटाया गया

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास पर आरोप लगाने वाले परमहंस दास का मंदिर से बहिष्कार किया गया है. महंत सर्वेश्वर दास ने परमहंस दास को तपस्वी छावनी से हटा दिया है. सर्वेश्वर दास ने कहा कि उन्होंने परमहंस दास को उत्तराधिकारी बनाया था, लेकिन उनकी बयानबाजी आचरण के मुताबिक नहीं है, इसलिए आज से परमहंस दास का तापस्वी छावनी से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

नृत्य गोपाल दास पर लगाया था आरोप

बता दें कि अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत महंत परमहंस दास को राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख नृत्य गोपाल दास के नाराज समर्थकों द्वारा घेरे जाने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस के अनुसार परमहंस दास ने टीवी चैनल पर बहस के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद हुए विरोध को लेकर उन्हें हिरासत में लिया गया था.

हालांकि, शाम को परमहंस दास को छोड़ दिया गया, क्योंकि छोटी छावनी मंदिर के महंत नृत्य गोपाल दास ने उनके खिलाफ किसी तरह की शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया था. रिहाई के बाद परमहंस दास ने इस मसले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया था. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा था कि मैं कुछ समय के लिए अयोध्या छोड़ रहा हूं और कुछ दिन के लिए वाराणसी में रहूंगा.

Advertisement

परमहंस दास को बीते साल भी गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द नहीं करने को लेकर अपनी बलि देने की धमकी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement