Advertisement

UP: राम मंदिर के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा 10 फुट लंबा ताला, 4 फुट लंबी है चाबी

सत्यप्रकाश ने अपनी पत्नी रूक्मणी के साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा ताला बनाया है. जिसकी लंबाई 10 फुट लंबी और चौड़ाई 6 फुट है साथ ही ताले का वजन 400 किलो है. इस ताले को 30 किलो की चाबी से खोला और बंद किया जाता है, इसकी लंबाई  4 फीट है. दंपत्ति इस ताले को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को भेंट करना चाहते हैं.

बुजुर्ग कपल ने राम मंदिर के लिए बनाया 10 फुट लंबा ताला बुजुर्ग कपल ने राम मंदिर के लिए बनाया 10 फुट लंबा ताला
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • बुजुर्ग दंपत्ति ने राम मंदिर के लिए बनाया 10 फुट लंबा ताला
  • ताले के बनाने में आई 1 लाख रुपये की लागत, 2 साल में हुआ तैयार

उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ दुनियाभर में ताला बनाने के लिए जाना जाता है. यहां रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति ने पहले ऑर्डर पर 300 किलो का बड़ा ताला बनाया था और अब उससे भी बड़ा 400 किलो का ताला बना डाला. इसे दुनिया का सबसे बड़ा ताला कहा जा रहा है. ताले को अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) में रखा गया है. प्रदर्शनी में आने वाले लोग इस विशाल ताले को देखकर हैरान हैं. बुजुर्ग दंपत्ति कहना है कि वो इस ताले को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को भेंट करना चाहते हैं.

Advertisement

ताले बनाने में लगा 6 महीने का वक्त

अलीगढ़ ज्वालापुरी के रहने वाले सत्यप्रकाश ने अपनी पत्नी रूक्मणी के साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा ताला बनाया है. जिसकी लंबाई 10 फुट लंबी और चौड़ाई 6 फुट है साथ ही ताले का वजन 400 किलो है. इस ताले को 30 किलो की चाबी से खोला और बंद किया जाता है, इसकी लंबाई  4 फीट है. 1 लाख रुपये की लागत से बने इस ताले को बनाने में 6 महीने का समय लगा, जिस पर रामदरबार की आकृति भी उकेरी गई हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा ताला बनाने वाले सत्यप्रकाश और उनकी पत्नी रूक्मणी

 

ताले को बनाने की लागत 1 लाख रुपये आई 

ताला बनाने वाले कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा की पत्नी रुक्मणी देवी शर्मा का कहना है कि उनकी इच्छा थी कि वो राम मंदिर के लिए ताला बनाएं. इसलिए हमने 400 किलो का यह ताला बनाया है. उनके पति हार्ट पेशेंट है, जिसकी वजह से इसे बनाने में ज्यादा वक्त लगा. हम इस ताले को राम मंदिर के लिए भेंट करना चाहते हैं. प्रदर्शनी में लगे ताले को देखकर लोग हमारे साथ सेल्फी ले रहे हैं और हमें शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें, यह परिवार पिछले 40 साल से ताला निर्माण के कारोबार से जुड़ा हुआ हैं. 

Advertisement

राम मंदिर भेजने से पहले ताले में करने हैं कुछ बदलाव

सत्यप्रकाश ने बताया कि अयोध्या भेजने से पहले इस ताले में कई बदलाव करे जाएंगे. जैसे बाक्स, लीवर, हुड़का को पीतल से तैयार किया जाएगा.  ताले पर स्टील की स्क्रेप सीट लगाई जाएगी, जिससे उस पर जंग न लगे. इसके लिए उन्हें और रुपयों की आवश्यकता है, जिसके लिए वो लोगों से मदद की गुहार भी लगा रहे हैं. सत्यप्रकाश 26 जनवरी को दिल्ली में निकलने वाली इस परेड में इस विशाल ताले की झांकी निकालना चाहते हैं.  इसके लिए उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार को पत्र भी लिखे हैं. इतना ही नहीं, इस सिलसिले में वो उपमुख्यमंत्री से भी मिल चुके हैं और जवाब का इंतजार कर रहे हैं.  

ये भी पढ़ें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement