Advertisement

राम मंदिर के लिए दिल खोलकर दान, 60 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल गया चंदा

राम जन्मभूमि न्यास ने अपने पास मौजूद 12 करोड़ रुपये श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के बाद उसे सौंप दिये थे. ट्रस्ट बनने के बाद अब तक 50 करोड़ से अधिक धनराशि दान स्वरूप खाते में जमा हो चुकी है. 

मंदिर निर्माण के लिए मिल रहा है दान (फाइल फोटो) मंदिर निर्माण के लिए मिल रहा है दान (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक/बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST
  • राम मंदिर निर्माण के लिए खूब दान
  • 60 करोड़ से अधिक पैसा हुआ जमा
  • विदेशी दानदाताओं के लिए अलग खाता

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं. भव्य मंदिर निर्माण के लिए अब तक 60 करोड़ से अधिक की धनराशि दान के रूप में मिल चुकी है. इससे पहले राम जन्मभूमि न्यास ने अपने पास मौजूद 12 करोड़ रुपये श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनने के बाद उसे सौंप दी थी. ट्रस्ट बनने के बाद अब तक 50 करोड़ से अधिक धनराशि दान स्वरूप खाते में जमा हो चुकी है. 

Advertisement

इसके अलावा दो कुंतल चांदी भी लोगों ने ट्रस्ट बनने के बाद दान स्वरूप दी है. यही नहीं फैजाबाद कोषागार में पूजित शिलाओं के साथ जो चांदी और लगभग 250 ग्राम सोना पहले से रखा है वो ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा. अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एफसीआरए की सुविधा लेने की कोशिश में है, जिससे विदेशी दानदाता राम मंदिर के लिए दान दे सकें.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर को लेकर दिल्ली-UP में थी धमाके की साजिश, पकड़े गए आतंकी का खुलासा

ट्रस्ट को लगता है कि विदेशी दानदाता जितना दान देंगे वह देश के दानदाताओं से कहीं ज्यादा होगा और इसके लिए बैंक का निर्धारण भी कर लिया गया है. पंजाब नेशनल बैंक में ट्रस्ट विदेशी दानदाताओं के लिए खाता खोलेगा. 

ये भी पढ़ें- घड़ा लेकर गेरुआ कपड़े में विधानसभा पहुंचे MLA, राम मंदिर के लिए ली मिट्टी

Advertisement

सरयू आरती समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने कहा कि अभी तक लगभग 50 करोड़ रुपये भक्तों ने दान किया है. लगभग 12 करोड़ पहले से ही राम जन्मभूमि न्यास के पास था. आज भी भक्त लगातार दान कर रहे हैं. अयोध्या के संत-महंत भी सेवा में लगे हुए हैं, इसलिए कभी कोई कमी नहीं आएगी. निश्चित रूप से भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement