Advertisement

राम मंदिर में पूजा-पाठ का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी, इस साल से कर सकेंगे दर्शन

राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की अयोध्या (Ayodhya) में हुई बैठक में यह तय हुआ है कि साल 2023 तक दर्शनार्थियों के लिए नवनिर्मित मंदिर के द्वार खुल जाएंगे.

राम मंदिर (पीटीआई) राम मंदिर (पीटीआई)
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST
  • अयोध्या में तेज गति से चल रहा मंदिर निर्माण
  • साल 2023 से श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा-पाठ
  • 2025 तक पूरी तरह से विकसित होगा राम मंदिर परिसर

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) में दर्शन-पूजन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की अयोध्या (Ayodhya) में हुई बैठक में यह तय हुआ है कि साल 2023 तक दर्शनार्थियों के लिए नवनिर्मित मंदिर के द्वार खुल जाएंगे और दर्शन-पूजन शुरू हो जाएगा.

यही नहीं, साल 2025 समाप्त होते-होते पूरे 70 एकड़ के राम जन्मभूमि परिसर को पूरी तरह विकसित कर लिया जाएगा. यानी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के अलावा और कौन-कौन से निर्माण होने हैं, अध्यात्म और श्रद्धा से लबरेज दर्शनार्थियों को सजीव अयोध्या और राम परिसर में क्या-क्या दिखेगा, उन सभी परिकल्पनाओं को साकार रूप दे दिया जाएगा. 

Advertisement

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ''राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां बहुत तेजी से चल रही हैं. कार्यशाला में पत्थरों की सफाई व ताराशी की जा चुकी है. मंदिर में लगने वाला प्रवेश द्वार, मंदिर में लगने वाले घंटे समेत सभी तैयारियां बहुत तेजी की जा रही हैं. कई दशकों से कार्यशाला में चल रहे कार्य हजारों पत्थरों की सफाई भी हो चुकी है.'' वहीं, श्रद्धालु कार्यशाला में पत्थरों के मंदिर मॉडल का दर्शन करने के लिए भी काफी आ रहे हैं.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोर-शोर के साथ चल रहा है. अगस्त 2020 में मंदिर की नींव रखी गई थी, जिसके बाद से लगातार काम चल रहा है. हाल ही में कुछ सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई थीं. इन  तस्वीरों में भी दिखाई दे रहा था कि अयोध्या में भव्य रूप से राम मंदिर का निर्माण चल रहा है. वहीं, जहां पर मंदिर निर्माण हो रहा है, उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई है.

Advertisement

(रिपोर्ट- बनवीर सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement