Advertisement

कैसी होगी राममंदिर की नींव? चर्चा के लिए 29 दिसंबर को बुलाई गई बैठक

राममंदिर की नींव खुदाई मे काफी नीचे तक सिर्फ रेत ही मिली थी. इस वजह से भारी पत्थरों को लगाकर हजार साल के लिये मंदिर का निर्माण करना मुश्किल है.

राममंदिर की नींव पर 29 दिसंबर को होगी चर्चा (फाइल फोटो) राममंदिर की नींव पर 29 दिसंबर को होगी चर्चा (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • राममंदिर निर्माण के लिये नींव बनाने पर होगी चर्चा
  • चर्चा के लिए 29 दिसंबर को बुलाई गई बैठक

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिये नींव बनाने के काम में आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया गया है. मंदिर की नींव की डिजाइन तैयार करने वाली आठ सदस्यों की टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है. 29 दिसंबर को दिल्ली में इस मसले को लेकर बैठक होगी. बैठक में तय किया जाएगा नींव में कॉन्क्रीट की पाइलिंग होगी या पत्थर का इस्तेमाल किया जाएगा.

Advertisement

आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) दिल्ली के पूर्व निदेशक वीएस राजू की अगुवाई में कमेटी ने अध्ययन किया है कि राममंदिर की नींव खुदाई में काफी नीचे तक सिर्फ रेत ही मिली थी. इस वजह से भारी पत्थरों को लगाकर हजार साल के लिये मंदिर का निर्माण करना मुश्किल है. ट्रस्ट ने पहले ही साफ कर दिया है कि मंदिर निर्माण में सरिया या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

ऐसे में इतने भारी पत्थरों का निर्माण बिना मजबूत नींव के नहीं हो सकता. इसलिए वैकल्पिक तरीकों पर अध्ययन किया गया है. अब मंदिर की नींव का निर्माण, नए तरीके से कराने पर विचार किया गया है जैसे बड़े और पौराणिक स्थलों के लिए किया जाता रहा है. जिसमें नींव के लिये पत्थरों की विशाल पाइलिंग की जाती है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement