Advertisement

राममंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में साधु-संतों का आज से आमरण अनशन

राममंदिर को लेकर अब साधु-संत और इंतजार के मूड में नहीं हैं. अयोध्या में सोमवार से तपस्वी छावनी मंदिर के महंत राम परमहंस दास आमरण अनशन करेंगे. इस अनशन के जरिए मोदी और योगी सरकार पर मंदिर निर्माण के लिए दबाव बनाएंगे.

राममंदिर के लिए साधु-संत का अनशन (फाइल फोटो) राममंदिर के लिए साधु-संत का अनशन (फाइल फोटो)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

बाबरी मस्जिद-राममंदिर विवाद मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, लेकिन अयोध्या के साधु-संत मंदिर निर्माण को लेकर अब इंतजार के मूड में नहीं हैं. केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर दबाव बनाने के लिए सोमवार से साधु-संत आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं.

राममंदिर निर्माण के लिए तपस्वी छावनी मंदिर के महंत राम परमहंस दास आमरण अनशन करेंगे. रामनगरी में अशोक के पेड़ के नीचे अनशन पर बैठेंगे. परमहंस दास ने बताया कि ये अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त नहीं हो जाता.

Advertisement

परमहंस दास ने कहा कि सभी मुसलमान चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. हमारी लड़ाई मुस्लिमों से नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें तो बस राममंदिर चाहिए रामजन्म भूमि दुनिया में कहीं और नहीं हो सकती. इसलिए मुस्लिम भाई राममंदिर निर्माण में सहयोग करें. इसका संदेश दुनिया भर में जाएगा.

साधु संतो ने कहा कि हिन्दुवादी संगठनों ने मिलकर बीजेपी को सत्ता सौंपी है. इसके बावजूद बीजेपी ने अभी तक मंदिर निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जब अन्य कानून ला सकती है तो राममंदिर के लिए कानून क्यों नहीं लाती.

परमहंस दास ने कहा कि मोदी का कार्यकाल पूरा होने को है, लेकिन हमारी आकांक्षाएं अभी अधूरी हैं, इसलिए अब हम राममंदिर के लिए स्वयं ही पौरुष करेंगे, इसके लिए जान ही क्यों न देना पड़े.  उन्होंने कहा कि अनशन की सूचना राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन भेज दी गई है.

Advertisement

परमहंस दास ने बताया कि मंदिर में प्रतिदिन शिलापूजन के भी कार्यक्रम का शुभारंभ भी सोमवार से शुरू किया जा रहा है. यह शिलापूजन भी मंदिर निर्माण होने तक अनवरत जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शिलापूजन में प्रतिदिन साधु-संतों के अलावा रामभक्त भी मौजूद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement