Advertisement

अयोध्या को धार्मिक शहर बनाने की तैयारी पर जोर, सरयू में चलेगी क्रूज

राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या के विकास की चर्चा शुरू हो गई है. शुरुआत में अयोध्या नगर निगम को कई बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

फोटो-PTI फोटो-PTI
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 14 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

  • गठित किया जा रहा है अयोध्या तीर्थ डेवलपमेंट बोर्ड
  • अयोध्या नगर निगम को सौंपी गई कई बड़ी जिम्मेदारी

अयोध्या को देश की सबसे बड़ी धर्मनगरी बनाने के लिए योगी सरकार योजना बना रही है. योगी सरकार की कोशिश है कि अयोध्या अंतरराष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक एवं धार्मिक शहर बने. साथ ही दुनिया के मानचित्र पर अयोध्या की अलग पहचान हो. बता दें कि राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या के विकास की चर्चा शुरू हो गई है. शुरुआत में अयोध्या नगर निगम को कई बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

योगी सरकार की योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अलावा फाइव स्टार होटल और सरयू में क्रूज का मजा सैलानी ले सकेंगे. अयोध्या के नगर निगम क्षेत्र का दायरा बढ़ाया गया है. 41 नए गांवों को अयोध्या नगर निगम में शामिल किया गया है. इसके अलावा अयोध्या तीर्थ डेवलपमेंट बोर्ड गठित किया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया में कई चरण होंगे, जिसमें शुरुआती चरण में ही 4 साल लगेंगे.

मोदी सरकार ने 100 करोड़ रुपए जारी किए

शहर के विकास के साथ ही योगी सरकार की कोशिश है कि अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट भी स्थापित किया जाए ताकि दुनियाभर से श्रद्धालु सीधे राम नगरी में उतर सकें. योगी सरकार की कोशिश है कि अगले साल रामनवमी के पहले तमाम बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत हो जाए. फिलहाल एयरपोर्ट की शुरुआत हो चुकी है, जबकि अयोध्या रेलवे स्टेशन के लिए मोदी सरकार पहले ही 100 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है.

Advertisement

नया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

कुछ प्रमुख योजनाओं की बात करें तो अयोध्या में एक नया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाया जाएगा, जहां से कई राज्यों के लिए और साथ-साथ नेपाल और सीताजी की जन्मभूमि जनकपुर के लिए खास बसें होंगी. माना जा रहा है कि 3000 से ज्यादा बसें अलग-अलग शहर में आएंगी, जिसके लिए तैयारी की जा रही है.

13 किलोमीटर लंबा श्रीराम कॉरिडोर

सूत्रों के मुताबिक, भगवान राम के जीवन पर आधारित एक 13 किलोमीटर लंबा श्रीराम कॉरिडोर भी बनाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संस्कृति और पर्यटन विभाग को दी गई है. यही नहीं वाराणसी में गंगा की तरह अयोध्या में सरयू नदी में क्रूज चलाने का प्रस्ताव है. ये क्रूज श्रद्धालुओं, पर्यटकों को अयोध्या के विभिन्न स्थलों का दौरा कराएगा. यही नहीं इस धर्मनगरी में विश्वस्तरीय फाइव स्टार होटल और रिजॉर्ट भी होंगे, जो विदेशी पर्यटकों के लिए सुविधा मुहैया कराएंगे.

नगर निगम में शामिल होंगे

अयोध्या नगर निगम की योजना के मुताबिक, नगर निगम सीमा से सटे कुछ प्रमुख संस्थान जैसे अयोध्या श्री राम एयरपोर्ट,  दशरथ मेडिकल कॉलेज, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम व पॉलिटेक्निक अब अयोध्या नगर निगम में शामिल होंगे. गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार ने अयोध्या में विकास के लिए सरकार बनते ही कवायद शुरू कर दी थी, लेकिन अब राम मंदिर निर्माण के फैसले के बाद विकास की बात तेजी से शुरू हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement