Advertisement

भव्य...दिव्य...बनने के बाद ऐसा दिखेगा Ram Mandir, ट्रस्ट ने शेयर कीं तस्वीरें

Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर 20 फीट ऊंचे 392 खंभों पर खड़ा होगा. मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा होगा. 161 फुट ऊंचे मंदिर की विजय पताका को स्थापित करने के लिए 10 से 15 कुंतल के स्तंभ का निर्माण किया जाएगा. इसी पर विजय पताका लगाई जाएगी. इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

बनने के बाद ऐसा दिखेगा Ram Mandir बनने के बाद ऐसा दिखेगा Ram Mandir
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 16 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

अयोध्या में श्री राम मंदिर कैसा दिखेगा...उसकी तस्वीरें सामने आ गई हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तस्वीरें और वीडियो जारी किया है. इन तस्वीरों में श्री राम मंदिर की भव्यता और दिव्यता साफ तौर पर दिख रही है.

गौरतलब है कि राम मंदिर 20 फीट ऊंचे 392 खंभों पर खड़ा होगा. मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा होगा. 161 फुट ऊंचे मंदिर की विजय पताका को स्थापित करने के लिए 10 से 15 कुंतल के स्तंभ का निर्माण किया जाएगा. इसी पर विजय पताका लगाई जाएगी. इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. पताका मुख्य शिखर पर लगाई जाएगी. इसके अलावा 5 और शिखर मंडप बनाए जाएंगे. 

Advertisement
बनने के बाद ऐसा दिखेगा राम मंदिर

मुख्य शिखर से पूरब की तरफ 3 उससे छोटे शिखर होंगे. अगर इनके नामों की बात करें तो ये गुण मंडप, रंग मंडप और नृत्य मंडप होंगे. इसके अलावा गुण मंडप के बगल में दो और मंडप भी बनाए जाएंगे. मंदिर के मुख्य द्वार का नाम सिंह द्वार होगा.

बनने के बाद ऐसा दिखेगा राम मंदिर

 
ट्रस्ट की ओर से जारी की गई तस्वीरों में साफतौर पर देख सकते हैं कि मंदिर के सामने ग्रीन फील्ड कितनी बड़ी होगी. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय बताते हैं कि अभी सब कुछ परिपूर्ण नहीं है. इसमें संशोधन और बदलाव हो सकते हैं. इसके लिए मंदिर निर्माण समिति और राम मंदिर ट्रस्ट के बीच बैठकें चल रही हैं.

बनने के बाद ऐसा दिखेगा राम मंदिर

चंपत राय की मानें तो श्री रामजन्म भूमि मंदिर के अलावा श्री राम से जुड़े कुछ और मंदिर भी बनाए जाने हैं. इसी के साथ नक्षत्र वाटिका और श्रीराम के जीवन वृतांत को मूर्तियों के माध्यम से बताने और समझाने के लिए रामकथा कुंज की स्थापना भी की जाएगी. इसमें मूर्तियों के नीचे रामायण की चौपाइयां भी लिखी होंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement