Advertisement

अयोध्या में रामनवमी मेले में महिला श्रद्धालु की मौत, भगदड़ के दावों पर सवाल

अयोध्या में रामनवमी के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. रामनवमी के मेले में भगदड़ मचने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि कई लोगों को चोट आने की खबर है.

अयोध्या में रामनवमी के मौके पर भगदड़ अयोध्या में रामनवमी के मौके पर भगदड़
कुमार अभिषेक
  • अयोध्या ,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

अयोध्या में रामनवमी के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. रामनवमी के मेले में भगदड़ मचने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि कई लोगों को चोट आने की खबर है. प्रशासन का कहना है कि महिला की मौत दम घुटने से हुई.

रामनवमी के मौके पर अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. बुधवार को यहां कनक भवन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां अफरा-तफरी जैसा माहौल पैदा हो गया. इसी दौरान यहां एक महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई. भगदड़ में श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल और सामान बिखर गया. बताया जा रहा है कि श्रद्धालु यहां से रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे.

Advertisement

हालांकि प्रशासन घटना को भगदड़ मानने से इनकार कर रहा है.  फैजाबाद के एसएसपी अनंत देव ने बताया है कि कनक भवन मंदिर में काफी भीड़ थी. इसी दौरान वहां एक महिला श्रद्धालु का दम घुटने लगा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

हालांकि चश्मदीदों के मुताबिक मंदिर में भीड़ काफी ज्यादा थी. जिसके चलते वहां भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए. लोग भागने लगे और गिरने लगे. एक महिला खुद को संभाल नहीं पाई और नीचे गिर गई. चश्मदीदों का कहना है भीड़ के नीचे दबने से महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement