Advertisement

अयोध्या गोलीकांड: मुलायम के बचाव में उतरे आजम, कहा- कानून की जरूरत

रामपुर में आजम खान ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलाने के मुद्दे पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा यह कहा है कि एक व्यक्ति भी अगर मारा जाता है, तो उसका दुःख होता है.

आजम खान आजम खान
केशव कुमार/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 29 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

अयोध्या गोलीकांड पर विवादित बयान से चौतरफा घिरे मुलायम सिंह यादव के बचाव में आजम खान कूद पड़े हैं. मुलायम के बयान पर सफाई देने के लिए रविवार को आजम खान सामने आए.

मुलायम ने नहीं चलाई थी गोली
रामपुर में आजम खान ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलाने के मुद्दे पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि हमने हमेशा यह कहा है कि एक व्यक्ति भी अगर मारा जाता है, तो उसका दुःख होता है. जो सानिहा (हादसा) हुआ था उसकी खुशी नहीं है, लेकिन वो कानून की जरूरत थी. मुलायम सिंह ने गोली नहीं चलाई थी. वहां मौजूद अधिकारियों ने जो निर्णय लिया था उसके नतीजे में ऐसा हुआ था.

Advertisement

सेकुलरिज्म के नाम पर था मुलायम का बयान
आजम खान अयोध्या गोलीकांड के लिए मौके पर मौजूद अधिकारी को जिम्मेवार भले ही बताते हों, लेकिन मुलायम सिंह ने शनिवार को खुलेआम कहा था कि 16 लोगों की मौत की जगह अगर 30 कारसेवक भी मारे जाते तो कोई बात नहीं. उन्होंने कहा था कि देश में सेकुलरिज्म की रक्षा के लिए यह जरूरी था. सियासी जानकार बताते हैं कि मुलायम का ये कबूलनामा बिलकुल सियासी दांव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement