
समाजवादी पार्टी (samajwadi party) में चल रही रार के बीच आजम खान (azam khan) के लिए आज बड़ा दिन है. विधायक आजम खान की जमानत अर्जी पर आज इलाहबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इस केस में अगर आजम खान को राहत मिली तो वह जेल से बाहर होंगे. इससे पहले आजम खान को 71 मामलों में जमानत मिल चुकी है.
बता दें कि जजमेंट रिजर्व होने के बाद अब दोबारा इस मामले की सुनवाई हो रही है. हाईकोर्ट में आज दोपहर 3.30 बजे सुनवाई होगी.
आजम खान पर क्या है आरोप
इस मामले में आजम खान पर शत्रु संपत्ति को गलत तरीके से कब्जा करने का आरोप लगा है. आरोप है कि आजम ने शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाया. 4 दिसंबर 2021 को सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने जजमेंट रिजर्व कर लिया था. इसके बाद राज्य की योगी सरकार ने अर्जी देकर कुछ नए तथ्य पेश करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें - क्या समाजवादी पार्टी में सब ठीक हो गया है? इफ्तार पार्टी में अखिलेश बोले- हम आजम खान के साथ
इसके बाद अब कोर्ट फिर इस मामले की सुनवाई कर रहा है. आज जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच इसपर सुनवाई करेगी.
आजम खान फिलहाल सीतापुरन जेल में बंद हैं. इन दिनों वह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं ऐसी खबरें हैं. अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर आरोप लग रहे हैं कि पिछले दो सालों में आजम खान की रिहाई के लिए सही से आवाज नहीं उठाई गई. पिछले दिनों सपा के कुछ प्रतिनिधि आजम से मिलने जेल पहुंचे थे. लेकिन आजम ने उनसे मुलाकात नहीं की थी.
यह भी पढ़ें - 'टाट पर सोते हैं, दांत में दर्द से पीड़ित हैं', प्रमोद कृष्णम ने बताया आजम खान का हाल
वहीं जेल में ही शिवपाल यादव, कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम से मुलाकात को वह तैयार हो गए थे. शिवपाल यादव ने भी आजम से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि आजम के लिए आवाज नहीं उठाई गई.