Advertisement

आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के लिए राज्यपाल राम नाईक ने CM योगी को फिर लिखा खत

फैसल लाला का कहना है कि यूनिवर्सिटी में 80 प्रतिशत जमीन सरकार और किसानों से कब्जाई गई है और 20 प्रतिशत जमीन चंदे के पैसे से खरीदी गई है. बावाजूद इसके वहां बच्चों से मोटी फीस वसूली जाती है. जिसकी कमाई जौहर ट्रस्ट को जाती है.

समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटोः Aajtak.in) समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान (फाइल फोटोः Aajtak.in)
अरविंद ओझा
  • लखनऊ,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को पत्र लिखा है कि रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी का अधिग्रहण किया जाए. यह उनका दूसरा पत्र है, इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनसे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष फैसल खान लाला ने मुलाकात कर इस यूनिवर्सिटी में कई अनियमितताओं की शिकायत की है.

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस के नेता फैसल खान ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर आरोप लगाया है कि उनका जौहर ट्रस्ट मुसलमानों के नाम पर सरकारी धन, यतीमों-किसानों और सरकारी जमीनें हड़पने की मशीन है.

फैसल खान लाला ने जौहर यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा था. इस पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखा था. इससे पहले इस मामले को लेकर 8 जुलाई को राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था.

बुधवार को कांग्रेस नेता फैसल लाला ने बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी के अधिग्रहण को लेकर 8 जुलाई को राज्यपाल राम नाईक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था.

राज्यपाल ने यूपी सीएम को फिर लिखा लेटर

ज्ञापन में कहा गया था कि जौहर यूनिवर्सिटी में एक-एक इमारत सरकार के पैसे से बनी है. यूनिवर्सिटी में सड़कों का जाल, गेस्ट हाउस, पंडाल, झील, पानी की टंकियां, बिजलीघर, यहां तक कि पेड़ भी सरकार ने लगाए हैं.

Advertisement

फैसल लाला का कहना है कि यूनिवर्सिटी में 80 प्रतिशत जमीन सरकार और किसानों से कब्जाई गई है और 20 प्रतिशत जमीन चंदे के पैसे से खरीदी गई है. बावजूद इसके वहां बच्चों से मोटी फीस वसूली जाती है. जिसकी कमाई जौहर ट्रस्ट को जाती है और जौहर ट्रस्ट आजम खान के घर का निजी ट्रस्ट है.

साथ ही उनका कहना है कि जिस तरह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया और हैदराबाद यूनिवर्सिटी में मात्र तीन हजार में ग्रैजुएशन और पचास हजार में डॉक्टर और इंजीनियर बन जाता है ठीक उसी तरह अगर जौहर यूनिवर्सिटी को सरकार अधिग्रहण कर लें तो अल्पसंख्यक समुदाय को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा. आजम खान मामले को लेकर राज्यपाल ने ये दूसरा लेटर लिखा है. जिसमें यूपी सीएम से आजम खान के खिलाफ मामलों की जांच के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement