Advertisement

जमीन विवाद: आजम खान की मुश्किलें बढ़ी, अवैध कब्जे को लेकर हो सकती है पूछताछ

सबूतों के आधार पर आजम खान से पूछताछ होनी तय है. जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले में दर्ज मुकदमों के अलावा आजम खान के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत शिकंजा कसा जा सकता है.

सपा सांसद आजम खान (फाइल फोटो) सपा सांसद आजम खान (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 10 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. आजम खान से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जल्द ही पूछताछ करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक यह पूछताछ आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय में जमीनों में की गई गड़बड़ियों को लेकर है. प्रवर्तन निदेशालय आजम खान को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Advertisement

किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा करके विश्वविद्यालय बनाने के मामले में आजम खान पर अब तक 26 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसमें आगे की जांच के लिए ईडी ने रामपुर प्रशासन से जौहर विश्वविद्यालय से जुड़े हुए दस्तावेज भी मांगे थे. शुरुआती जांच के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय को आजम खान और उनके करीबियों के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं.

इन सबूतों के आधार पर आजम खान से पूछताछ होनी तय है. इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में किसानों से जुड़ी हुई संपत्तियों के दस्तावेजों के आधार पर जो शुरुआती जांच की है. उससे साफ होता है कि आजम खान ने न सिर्फ जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा किया है बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत काले धन को सफेद करने का भी प्रयास किया हैं.

अब प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आजम खान को किसी भी वक्त नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है जिससे वह इस मामले में अपना पक्ष रख सके. जानकारी के मुताबिक इस मामले में जांच एजेंसी के पास सारे पुख्ता सबूत है, यानी साफ है आने वाले दिनों में सपा नेता आजम खान की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement