Advertisement

आजम खान के खिलाफ लखनऊ पहुंचेंगे किसान, राज्यपाल से लगाएंगे इंसाफ की गुहार

किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर अब तक 26 मुकदमें दायर हो चुके हैं. जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खां को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया गया है.

सपा नेता आजम खान भू-माफिया घोषित सपा नेता आजम खान भू-माफिया घोषित
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर अब तक 26 मुकदमें दायर हो चुके हैं. इसी कड़ी में पीड़ित किसानों में से कुछ किसान परिवार रविवार दोपहर राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाएंगे. रामपुर के किसान और यतीम परिवार आज दोपहर 2:45 बजे लखनऊ राजभवन पहुंचेंगे.

बता दें कि जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीनें कब्जाने के आरोप में फंसे आजम खां को प्रशासन ने भू-माफिया घोषित कर दिया गया है. जिला अधिकारी ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भू-माफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से जमीनों पर कब्जा करने के आदी होते हैं और अवैध कब्जे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते और जिनके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हैं.

Advertisement

आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जाने के 26 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, इनमें एक मुकदमा 12 जुलाई को प्रशासन की ओर से दर्ज कराया गया है, जिसमें कहा गया है कि आलिया गंज के 26 किसानों ने जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. किसानों ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि आजम खान ने उनकी जमीन जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है.

वहीं आजम खान ने भू-माफिया घोषित होने पर अपने खिलाफ साजिश बताते हुए बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से उन्होंने भाजपा के खिलाफ चुनाव जीता है तब से उन्हें सजा दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement