Advertisement

अखिलेश से नाराजगी के सवाल पर भर आया आजम का गला, इशारों-इशारों में कही बड़ी बात

रामपुर से विधायक आजम खान रविवार को जिला जेल पहुंचे. यहां समर्थकों से कुछ देर की मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया. उन्होंने इशारों इशारों में सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना नाराजगी जाहिर कर दी. खुद को बिना हैसियत का आदमी तक बता डाला. साथ ही अदालत का एक बार फिर से शुक्रिया अदा किया.

आजम खान. -फाइल फोटो आजम खान. -फाइल फोटो
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST
  • सोमवार को विधानसभा जा सकते हैं आजम खान
  • शुक्रवार को जेल से हुई है रामपुर विधायक की रिहाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम खान का गला भर आया. उन्होंने कहा कि नाराजगी की कोई वजह मुझे समझ में नहीं आती है, क्योंकि नाराज होने के लिए कुछ आधार चाहिए. मैं खुद ही निराधार हूं तो आधार कहां से आएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि मुझे जो मिला है, वह न्यायपालिका से मिला है, तभी तो मैं यहां पर खड़ा हूं. 

Advertisement

समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान शुक्रवार को जिला जेल रिहा हुए हैं. रामपुर जिला जेल में उनके कई समर्थक बंद हैं, लिहाजा वे समर्थकों से मुलाकात करने रविवार को जिला जेल पहुंचे. कुछ मिनट की मुलाकात के बाद आजम खान जेल से निकले और भारी मन से अखिलेश यादव का नाम लिए बिना अपनी नाराजगी जाहिर की. खुद को निराधार आदमी बताया. उन्होंने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं, गली में रहता हूं जो लोग मुझसे मिलने आए उनका भी शुक्रिया और जो लोग किसी वजह से नहीं आ सके, उनका भी शुक्रिया. आजम खान ने कहा कि मैं नाराज होने की हैसियत में नहीं हूं.

कहा- सब जानते हैं, मेरे साथ नाइंसाफी हुई है... मुझपर जुल्म हुआ है

आजम खान ने कहा कि सभी जानते हैं और कहते हैं कि मेरे साथ जुल्म हुआ है, नाइंसाफी हुई है. उन्होंने कहा कि मुझसे एक गलती ये हुई कि बच्चों के हाथ में कलम पकड़ाना चाह रहा था. मेरा ये मिशन आज भी जिंदा है. अगर यूनिवर्सिटी गिरा भी दी जाएगी, उस पर बुलडोजर चल भी जाएंगे तो टूटे हुए खंडहर इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे और लोग उसे देखने आएंगे. उन्होंने कहा कि हमारा वह परिवार जो जेल के अंदर है और जो जेल से निकल गए हैं, उनके किस्से-कहानियां उनके दादी-दादा, नानी-नाना सुनाया करेंगे. वह बताएंगे कैसा अन्याय हुआ था. हम पर हुए जुल्म की कहानियां सुनाई जाएंगी.

Advertisement

आजम खान ने कहा कि एक यूनिवर्सिटी और एक स्कूल का फाउंडर जो तंग गलियों में रहता है. मेरे सिर्फ दो अकाउंट है जिसमें पार्लियामेंट और विधानसभा की सैलरी आती है, सब कुछ ले ले सरकार. उन्होंने कहा कि एक माफिया से अगर लोग इतनी मोहब्बत करते हैं तो फिर माफिया की नई परिभाषा तैयार करनी पड़ेगी. लोगों को माफिया के बारे में अपनी राय भी बदलनी पड़ेगी. 

विधानसभा की सदस्यता पर पूछे गए सवाल पर दिया ये जवाब

विधानसभा की सदस्यता के संबंध में पूछे गए सवाल पर आजम खान ने कहा कि मैं शपथ लूंगा, कोशिश कर रहा हूं कि मेरी तबीयत सही रहे, मैं सफर कर सकूं. उन्होंने कहा कि विधानसभा मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है. दसवीं बार विधानसभा जाऊंगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement