समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान आज 27 महीने बाद जेल से रिहा हो गए. वे सीतापुर जेल में बंद थे. जेल से बाहर आने के बाद आजम खान चिरपरिचित अंदाज में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनको कोरोना हुआ था फिर भी उनकी मौत नहीं हुई. इससे पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, आजम खान के दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने के लिए सीतापुर जेल पहुंचे थे. आजम खान को सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई को अंतरिम जमानत दे दी थी. शाम 5.30 बजे तक आजम की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी जेल तक नहीं पहुंच पाई थी, इसलिए वे कल रिहा नहीं हो पाए थे. लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें आजतक के साथ...
जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने कहा है कि कोरोना होने के बाद भी उनकी मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा, मुझे इतना कोरोना हुआ तब भी नहीं मरा. मेरे चाहने वालों ने बहुत कोशिश की. मैं तब भी जिंदा हूं'
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर पहुंच गए हैं. वे आज ही सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अंतरिम जमानत दी थी.
शिवपाल यादव ने कहा, न्याय की जीत है. आजम खान की जीत है. हम लोग समाजवादी हैं. हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना. अखिलेश यादव से नाराजगी पर शिवपाल यादव ने कहा, ये तो उन्हीं से पूछिए. शिवपाल यादव ने कहा, वे रामपुर नहीं जाएंगे. वे लखनऊ जाएंगे. उनकी आज आजम खान से बात हो गई है.
आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं. वे अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ उनकी गाड़ी में बाहर आए हैं. वहीं, शिवपाल यादव की जेल के बाहर मौजूद हैं.
आजम खान की रिहाई को लेकर कागजी कार्रवाई हो रही है. बताया जा रहा है कि सीतापुर जेल 7.30 बजे खुलने के बाद कागजी कार्रवाई शुरू हुई है. जेल के गेट पर शिवपाल यादव के अलावा सपा से विधायक आशु मलिक भी मौजूद हैं.
बताया जा रहा है कि 7.30 बजे सीतापुर जेल खुल जाएगा. इसके बाद आजम खान रिहा होंगे. उनके बेल ऑर्डर जेल पहुंच चुके हैं.
उधर, प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव आजम खान को लेने सीतापुर जेल पहुंच गए हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे आजम खान को लेने के लिए सीतापुर जेल जाएंगे.
आजम खान के बेटे और सपा विधायक अब्दुल्ला आजम भी सीतापुर जेल पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने न्याय दिया है.
सुप्रीम कोर्ट से आजम खान की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी 19 मई की रात ही रामपुर कोर्ट पहुंचा दी गई. आदेश की सर्टिफाइड कॉपी पहुंचने के बाद रामपुर कोर्ट ने आजम खान की रिहाई का आदेश जारी कर दिया है.
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सूबे की अवाम के लिए यह सुखद है कि आजम खान आज अपने चाहने वालों के बीच होंगे. उन्होंने सीतापुर जेल के लिए निकल जाने की भी जानकारी दी है और कहा है कि यूपी के क्षितिज पर नया सूरज निकल रहा है.
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई पर स्वागत करने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीतापुर जेल पहुंचने लगे हैं. सहारनपुर देहात से सपा विधायक आशु मलिक सीतापुर जेल पहुंच गए हैं.
आजम खान की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी शाम 5.30 बजे तक की निर्धारित समयसीमा के अंदर रामपुर कोर्ट नहीं पहुंच सकी थी. इस वजह से आजम की रिहाई कल यानी 19 मई को नहीं हो पाई थी. आजम की रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी देर रात तक पहुंच गई है. आज जेल खुलते ही आजम खान को रिहा कर दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसा इसलिए, क्योंकि रिहाई से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं.
आजम खान की रिहाई पर शिवपाल सिंह यादव सीतापुर पहुंच रहे हैं. शिवपाल सिंह यादव, सीतापुर जेल जाकर रिहा होने पर आजम खान को रिसीव करेंगे. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और उनके भाई भी सीतापुर जेल पहुंचेंगे.